• img-fluid

    धौलपुर की इस कॉलोनी में रात को 9 बजे बाद कोई नहीं निकलता बाहर, जानें क्या है वजह

  • November 09, 2024

    धौलपुर: धौलपुर (Dholpur) जिले के बाड़ी शहर के रेलवे स्टेशन (Railway Station) के पास स्थित वार्ड 42 की कृष्णा कॉलोनी के लोग इन दिनों खौफ के साये में हैं. यहां रात 9 बजे के बाद पूरी कॉलोनी में सन्नाटा पसर जाता है. कोई भी कॉलोनीवासी अपने घर से बाहर नहीं निकलता है. वे बस खिड़कियों से ही बाहर टकटकी लगाए रखते हैं. इसका कारण है यहां घूम रहा जंगली जरख (Wild Jackal). पिछले डेढ़ महीने से इस कॉलोनी में जरख का मूवमेंट दिखाई दे रहा है.

    बीते मंगलवार की शाम कॉलोनी में आये जरख का लोगों ने वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया. उसके बाद वन विभाग की टीम हरकत में आई. टीम पिछले तीन दिन से इस जरख खोजने का प्रयास कर रही है. लेकिन उसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. ऐसे में गुरुवार की शाम को सरमथुरा रेंज से पिजरा मंगाकर कॉलोनी से सटे जंगल में लगाया गया है. कॉलोनीवासियों का कहना है कि जब तक जरख पकड़ा नहीं जाता है तब तक उनको चैन की सांस नहीं आएगी.


    बाड़ी वन विभाग (Bari Forest Department) के रेंजर ने बताया कि फॉरेस्टर के नेतृत्व में वन विभाग बाड़ी और वन विभाग वन विहार के कर्मचारी कृष्णा कॉलोनी में आए जरख को खोजने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन कॉलोनी से सटे रेलवे की लाइन और रेलवे के पुराने खंडहरनुमा भवन के चलते जरख किसी सुरक्षित जगह पर छिप गया है. ऐसे में वह दिखाई नहीं दे रहा है. 2 दिन से टीम लगातार उसको खोजने का प्रयास कर रही है.

    रेंजर ने बताया कि गुरुवार की शाम सरमथुरा रेंज से पिंजरा मंगा कर जंगल के मुहाने पर लगाया गया है. उसमें जरख का भोजन भी रखा है ताकि उसे पकड़ा जा सके. हालांकि जरख आदमखोर नहीं है. वह मृत मवेशियों के मांस को ही खाता है. लेकिन वह कॉलोनी में बार-बार आ रहा है. ऐसे में खतरे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. इसलिए उसका पकड़ा जाना जरूरी है. इसके प्रयास जारी हैं.

    Share:

    कश्मीर भारत का है, था और रहेगा... UN में गरजे सुधांशु त्रिवेदी ने पाकिस्तान को लगाई लताड़

    Sat Nov 9 , 2024
    नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में पाकिस्तान (Pakistan) एक बार फिर से कश्मीर (Kashmir) का राग अलापने की कोशिश की. उसने एलओसी (LOC) पर यूएन के पर्वक्षक समूह यूएनएमओजीआईपी (UNMOGIP) की मांग करने की कोशिश की. इस पर यूएन में भारत (India) का प्रतिनिधित्व करने पहुंचे राज्यसभा के सदस्य और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved