कटिहार। पूरे देश मे चल रहे कोरोना वैक्सनैशन अभियान में “छह माह में छह करोड़” टीका के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकार अपने स्तर पर कई प्रयास कर रही है। बिहार के कटिहार (Katihar, Bihar) से टीकाकरण (Corona Vaccination) को बढ़ावा देने के लिए अनोखी पहल की गई है जहां टीका लेने वालों को गिफ्ट दिया जा रहा है। यहाँ के सामाजिक कार्यकर्ता व वार्ड नंबर 45 के पार्षद मंजूर खान द्वारा भट्टा टोला में टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने के लिए “टीका लगाओ इनाम पाओ” के तहत एक लकी ड्रा (Lucky Draw) का आयोजन किया। इस आयोजन में वैसे लोगों के बीच टीकाकरण को लेकर उत्साह बनाया है जो किसी भ्रम के कारण टीकाकरण से दूर थे वे भी अब इसमे बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है।
अब से पहले नगर निगम के पार्षद मंजूर खान ने कहा कि उनका वार्ड वैक्सीनेशन में काफी पिछड़ा हुआ थी। लेकिन इस आकर्षित ऑफर के बाद लोगों मे उत्साह आया है। उन्होंने निजी स्तर पर सामाजिक सहयोग से पुरस्कार का व्यवस्था की जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीन उपलब्ध कराया गया। स्वास्थ्य विभाग के डीआईओ डी।एन।झा ने पार्षद की तारीफ करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर यह एक अनोखा आयोजन है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved