img-fluid

इन 5 तरीकों से बंद हो जाएगा smartphone का हीट होना

June 24, 2021

नई दिल्ली। हम सभी अपने स्मार्टफोन के बिना नहीं रह सकते हैं। चाहें किसी को कॉल करनी हो या फिर मेल, इंटरनेट ब्राउज करना हो या किसी को डिजिटल पेमेंट करनी हो, स्मार्टफोन हमारे बहुत काम आता है। स्मार्टफोन का इस्तेमाल कई बार इतना ज्यादा हो जाता है कि फोन ओवरहीट होने लगता है। खासतौर से गर्मी के मौसम में। इस दौरान यूजर्स को फोन शटडाउन, बैटरी ड्रेन (battery drain), जैसी समस्याएं झेलनी पड़ जाती है। लेकिन हम सभी कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो हम इस तरह की परेशानी से निजात पा सकते हैं।


 

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि फोन ओवरहीट (overheat) होने से फोन की बैटरी ब्लास्ट भी हो सकती है। ऐसी कई घटनाएं हमारे सामने कई बार आई हैं जब फोन ब्लास्ट हो गया है। ऐसे में कुछ ऐसे तरीके अपनाने की जरूरत है जिससे फोन को ओवरहीट होने से बचाया जा सके। तो चलिए जानते हैं इन तरीकों के बारे में।

फोन को डायरेक्ट सनलाइट (sunlight) से रखें दूर: कभी-भी फोन को सीधे धूप में नहीं रखना चाहिए। अगर ऐसा किया जाए तो फोन ओवरहीट हो जाता है। इससे फोन अचानक से शटडाउन (shut down) भी सकता है। साथ ही फोन की बैटरी पर भी खराब असर पड़ सकता है।
ब्राइटनेस को ज्यादा न बढ़ाएं: हम में से कई लोगों को फोन की ब्राइटनेस (brightness) बढ़ाकर काम करने की आदत होती है। जबकि यह सही नहीं है। अगर आप फोन की ब्राइटनेस ज्यादा बढ़ा देते हैं जिससे फोन की बैटरी और प्रोसेसर को ज्यादा काम करना पड़ जाता है। इससे फोन ओवरहीट होने लगता है।

बैकग्राउंड (background) ऐप्स को करें बंद: अगर आप किसी ऐप पर काम नहीं कर रहे हैं तो हम सलाह देंगे कि उन्हें बैकग्राउंड() में से भी बंद कर दें। क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो ये ऐप्स बैकग्राउंड में काम करती रहेंगी और फोन हीट हो जाएगा।

फोन के ओवरहीट (overheat) होने पर बैक कवर को निकाल दें: जिस तरह हमें सांस लेना जरूरी है उसी तरह फोन को भी कुछ राहत चाहिए होती है। हमेशा फोन कवर लगाकर रखने से भी कई बार फोन हीट होने लगता है। अगर कभी ऐसा होता है तो कुछ देर के लिए फोन कवर को निकाल दें। इससे फोन जल्दी ठंडा हो जाता है।

Share:

सोनिया के निर्देश पर दिल्ली में रुके, पंजाब-राजस्थान के नेताओं से करेंगे बात

Thu Jun 24 , 2021
  कमलनाथ करेंगे डैमेज कंट्रोल नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में आज से कांग्रेस (Congress) पदाधिकारियों की 3 दिवसीय बैठक शुरू होने वाली थी, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) के दिल्ली में होने के कारण बैठक टाल दी गई है। पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के निर्देश पर कमलनाथ दिल्ली में रुके हैं। उन्हें पार्टी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved