उज्जैन (Ujjain)। जल्द ही नए साल की शुरुआत होने वाली है। वैदिक ज्योतिष (vedic astrology) के अनुसार ग्रहों की बदलती चाल की वजह से आने वाला साल भी काफी खास रहने वाला है। साल 2024 में शनि, गुरु, मंगल, राहु, बुध और केतु अपनी चाल में बदलाव करेंगे। ये सभी 6 ग्रह उल्टी चाल चलकर वक्री अवस्था में गोचर करेंगे, जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा। ऐसे में इन बड़े ग्रहों की उल्टी चाल कुछ राशियों के लिए बेहद ही लाभकारी साबित हो सकती है।
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए ग्रहों की वक्री चला फायदेमंद साबित हो सकती है। जो लोग नौकरी की तलाश में है उनका सपना पूरा होने की प्रबल संभावना है। फाइनेंशियली स्ट्रांग रहने के लिए आपको इन्वेस्टमेंट के साथ सेविंग्स पर भी ध्यान देना चाहिए। हेल्दी डाइट लेकर और हाइड्रेटेड रहकर स्वास्थ्य को दुरुस्त रख सकते हैं।
मेष राशि
मेष राशि वालों आपके लिए ग्रहों की उल्टी चाल शुभ साबित हो सकती है। करियर में आपको अपने बॉस का भरपूर साथ मिलेगा और कई नए टास्क भी मिलेंगे। इंकम और अपने फाइनेंस को बढ़ाने के लिए आपको कई अच्छे मौके मिल सकते हैं लेकिन यह आप पर है कि आप कौन सा डिसीजन कब लेते हैं। रिसर्च करके फाइनेंशियली लिए गए डिसीजन लाभकारी साबित होंगे। ग्लोइंग और हेल्दी बने रहने के लिए जंक फूड से दूर रहें।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved