• img-fluid

    घरेलू उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए आयोजित कार्यशाला में CM शिवराज ने कहा- डेटा बैंक तैयार करेंगे

  • August 18, 2022

    भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal, the capital of Madhya Pradesh) के कुशाभाऊ ठाकरे (Kushabhau Thackeray) हॉल में एमपी सकल घरेलू उत्पाद की कार्यशाला हुई। कार्यपद्धति एवं गणना पर प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला (training-cum-workshop) के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) पहुंचे। घरेलू उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए आयोजित कार्यशाला में सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में हम एकीकृत डेटा बैंक तैयार करेंगे।

    तकनीकी सुविधाओं के साथ मजबूती प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि हर चीज में लक्ष्य तय करना जरूरी है। देश की economy में मध्यप्रदेश का क्या योगदान रहे, इसके बारे में हम बैठे और सोचा। अनुमानित आंकडे़ देखे। परिश्रम से अनुमानित आंकड़े हम जरूर प्राप्त करेंगे।


    हम ध्यान नहीं देते थे कितनी आर्थिक गतिविधियां अलग-अलग क्षेत्र में चल रहे हैं। मैंने फिर ध्यान देना शुरू किया। जिनका काम डेटा कलेक्शन का था वो विधायक और सांसद निधि का काम देख रहे हैं। वित्त मंत्री जी सांसद-विधायकों का काम इनसे वापिस लिया जाए। डेटा का काम बहुत महत्वपूर्ण है। योजनाओं के बेहतर काम के लिए ये जरूरी है। हर काम के लिए पूरी ट्रेनिंग देंगे और आवश्यक व्यवस्था करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सांख्यिकी आयोग का गठन किया है।

    Share:

    टोटल गैस ने घटाए सीएनजी-पीएनजी के दाम, जानें नए रेट्स

    Thu Aug 18 , 2022
    नई दिल्ली: आम आदमी के लिए राहत की खबर है. दरअसल, अडाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) ने सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) के दाम में कटौती की है. कंपनी ने घरेलू पीएनजी की कीमत 3.20 रुपये प्रति एससीएम तक कम कर दी है, जबकि सीएनजी की कीमत में 4.7 रुपये प्रति किलोग्राम की कटौती […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved