img-fluid

शादी में खाना पड़ा मेहमानों को महंगा, पेटभर खाने के बाद धोने पड़े जूठे बर्तन और भूखे पेट घर लौटे मेहमान

July 01, 2021

डेस्क। शादियों में जाने के लिए लोग अच्छे से तैयार होते हैं, वहां जाकर मजे से खाना खाते हैं और ढेर सारी तस्वीरें खिंचवाते हैं. एक नॉर्मल वेडिंग (Wedding) तो शायद ऐसी ही होती है. हांलाकि, कई लोग आदत से मजबूर होकर शादी की तैयारियों या खाने की बुराई भी कर देते हैं लेकिन क्या आपने सुना है कि किसी मेहमान ने शादी में जाकर झूठे बर्तन धोए हों?

वेन्यू पर उड़ा दिए सारे पैसे फिर मेहमानों से धुलवाए बर्तन
आपने पैसे न होने पर होटल में बर्तन धोकर आने वाले जोक्स (Jokes) तो बहुत सुने होंगे लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट (Social Media Platform Reddit) पर एक यूजर ने इसी से जुड़ा एक किस्सा बताया है, जिसे जानकर आप भी कहेंगे कि ऐसी शादी में जाने से अच्छा है कि हम घर पर ही रहें. दरअसल, यूजर ने बताया कि उन्हें एक शादी में बुलाया गया.

शादी का वेन्यू (Venue) बेहद खूबसूरत था. उनसे मिली जानकारी के मुताबिक इतने बेहतरीन वेन्यू और दुल्हन की महंगी ड्रेस के बाद खर्च कम करने के लिए दूल्हा-दुल्हन ने सेल्फ कैटरिंग (Self catering) करने का मन बनाया. उन्होंने बताया कि डिनर (Dinner) खत्म होने के बाद मेड ऑफ ऑनर (Maid of Honour) ने उनमें से कुछ लोगों को किचन में बुलाया, जो कि एयर कंडीशनर (Air Conditioner) न होने की वजह से भट्टी की तरह तप रही थी.


जानकारी के मुताबिक इसके बाद उन्हें ढेर सारे झूठे बर्तन दिखा कर कहा गया कि उन्हें वो धोने पड़ेंगे. उनसे मिली जानकारी के मुताबिक सेल्फ कैटरिंग में बर्तनों को रेंट (Rent) पर लिया जाता है, जिन्हें शाम बीतने से पहले धोकर वापस करना होता है वरना जमा की हुई रकम वापस नहीं मिलती. उन्होंने आगे कहा कि पैसों की कमी के चलते दूल्हा-दुल्हन ने बर्तन साफ करने के लिए किसी को नहीं रखा था. जिसकी वजह से यूजर समेत 9 मेहमानों को रिसेप्शन (Reception) का ज्यादातर समय बर्तन साफ करने में बिताना पड़ा.

कम पड़ गया खाना, भूखे घर लौटे मेहमान
मेहमानों के लिए चीजें और अजीब तब हुईं जब उनमें से कई लोगों को भूखे पेट ही घर लौटना पड़ा. महिला ने बताया कि वह खाना खा रहीं थी तब उनके पति रेस्ट रूम (Restroom) में जाने के लिए लाइन (Line) में लगे हुए थे क्योंकि वहां मेहमानों के लिए कुछ ही रेस्ट रूमस मौजूद थे. जिसके बाद वह खाली प्लेट लिए महिला के पास वापस आए. जिसे देख कर महिला ने सवाल किया तो पता चला कि खाना खत्म हो चुका है.

कपल का हो गया तलाक
महिला ने आखिर में बताया कि 3 साल बाद उस कपल का तलाक (Divorce) भी हो गया. इस पोस्ट को पढ़ने के बाद कई लोगों ने उन्हें कहा कि आपको बर्तन धोने से मना कर देना चाहिए था. वहीं यूजर ने कमेंट किया कि वह वहां होते तो दूल्हा-दुल्हन के मुंह पर मुक्का मार देते.

Share:

Gulshan Kumar की हत्या मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट आज सुनाएगा फैसला, दागी गई थीं 16 गोलियां

Thu Jul 1 , 2021
डेस्क। टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार की हत्या के मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट आज फैसला सुनाएगा। जस्टिस जाधव और बोरकर की बेंच इस केस का फैसला सुनाएगी। हाईकोर्ट में कुल चार अपीलें सूचीबद्ध हैं। गुलशन कुमार की 12 अगस्त 1997 को मुंबई में एक मंदिर के बाहर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved