उज्जैन। भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं को मौका न देकर आरक्षित महिला वार्डों में नेताओं ने अपने परिवार की महिलाओं को चुनाव लड़वा दिया है और इससे आक्रोश की स्थिति है। एक और बड़े नेता जहां भाजपा में परिवारवाद खत्म करने की बात करते हैं वहीं दूसरी ओर भाजपा ने टिकट वितरण की जो सूची जारी की है उसमें पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं को दरकिनार करते हुए पार्टी में पुरुष नेताओं के परिजनों को ही टिकट दिया। कुल मिलाकर इन वार्डों में सक्रिय महिला कार्यकर्ताओं पर नेताओं के परिजन भारी पड़े हैं, हालांकि कुछ वार्ड ऐसे भी हैं जहां महिला कार्यकर्ता ज्यादा संख्या में सक्रिय नहीं हैं, वहां नेताओं के परिजनों को उतारना जरूरी है। वार्ड 1, 4, 17, 34, 43, 44, 47, 48, 50, 52, 53 में नेताओं और पूर्व पार्षदों के परिजनों को उतारा गया है।
वार्ड 46 से बागी चुनाव लड़ेंगे संतोष यादव
भाजपा के नेताओं ने कद्दावर पूर्व पार्षदों के टिकिट काट दिए और इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। पूर्व पार्षद संतोष यादव वार्ड 46 से टिकिट मांग रहे थे और उन्हें नहीं दिया गया। गुटबाजी के चलते द्वेषवश टिकिट काटा है और अब वे निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved