रोम । इटली (Italy) का एक गांव (Village) ऐसा है, जहां सिर्फ 1 यूरो यानी करीब 87 रुपये (Only 1 euro i.e. about 87 rupees) में घर (House) मिल रहा (Being available) है । इसके साथ ही मेन्जा (Maenza) शहर अब रोम के लेटियम क्षेत्र में एक यूरो में घरों की बिक्री शुरू करने वाला पहला शहर बन गया है ।
इतने सस्ते में क्यों बिक रहे हैं घर
द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार, इटली (Italy) में चलाई जा रही इस परियोजना का दीर्घकालिक लक्ष्य गांवों को फिर से बसाना और देश के दूर-दराज के क्षेत्रों में पर्यटन को आकर्षित करना है । आने वाले समय में मेन्जा (Maenza) शहर में दर्जनों घरों को बिक्री के लिए रखा जाएगा । घरों की बिक्री के लिए आवेदन 28 अगस्त को बंद हो जाएंगे और जल्द ही खरीदारों को घर उपलब्ध कराए जाएंगे ।
इटली की राजधानी से सिर्फ 70 KM दूर
ज्यादातर लोग इटली की राजधानी रोम (Rome) की चकाचौंध के आसपास घर चाहते थे, उनके लिए यह अच्छा विकल्प है । योजना की वेबसाइट के अनुसार सिर्फ 87 रुपये में बिक रहे ये घर रोम से लगभग 70 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित हैं ।
बस माननी होगी ये शर्त
हालांकि इन घरों के खरीदारों को कुछ शर्तें माननी होंगी और उन्हें घरों को रेनोवेट कर वहां रहना होगा । उन्हें यह तीन साल के भीतर करना होगा । इसके लिए उन्हें जमा गारंटी के रूप में 5000 यूरो यानी करीब 4.35 लाख रुपये का भुगतान भी करना होगा, जो रेनोवेशन काम पूरा होने के बाद वापस कर दिया जाएगा ।
कैसे खरीद सकते है घर?
मेन्जा (Maenza) के मेयर क्लाउडियो स्परदुती ने कहा, ‘हमने इस योजना को गांवों को पुनर्जिवित करने के इरादे से शुरू किया है । हमें घरों के मौजूदा मालिकों और संभावित खरीददारों से संपर्क कर इस योजना को पूरा करना है । हमने इसे अपनी वेबसाइट पर विशिष्ट सार्वजनिक नोटिस के माध्यम से डाला है, ताकि यह सब बहुत पारदर्शी तरीके से हो सके ।’ उन्होंने बताया कि कोई भी शख्स योजना की वेबसाइट पर जाकर इस योजना के लिए अप्लाई कर सकता है ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved