फर्जी दस्तावेजों के जरिए पट्टे बांटे…. अतिक्रमण भी कराया… एफआईआर
इंदौर। हातोद क्षेत्र (Hatod area) के एक गांव में पूर्व सरपंच (sarpanch) द्वारा सरकारी जमीन (government land) पर खेल किया गया। फर्जी दस्तावेजों (fake documents) के जरिए जहां कई लोगों को पट्टे बांटे गए हैं, वहीं अतिक्रमण भी करवाया गया है।
जिला प्रशासन(district administration) की टीम द्वारा जांच में खुलासा (disclosure) होने के बाद पूर्व सरपंच कुंताबाई, उसके पति अमृतलाल सहित एक अन्य के खिलाफ बाणगंगा थाने (Banganga police station) में एफआईआर (FIR) दर्ज कराई गई है। जांच में पता चला है कि ग्राम अलवासा में सर्वे क्रमांक 223/ 5 कुल रकबा 4.047 हेक्टेयर शासकीय जमीन पर अतिक्रमणकर्ता पूरन पिता अंबाराम द्वारा जहां अवैध मकान बनाया गया है, वहीं शासकीय पट्टे की भूमि पूर्व सरपंच व उसके पति द्वारा फर्जी दस्तावेजों के जरिए कई लोगों को बांट दी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम मुनीश सिकरवार (SDM Manish Sikarwar) द्वारा बेदखली का आदेश जारी करते हुए तीनों के खिलाफ बाणगंगा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
ग्राम पंचायत के रजिस्टर में लेखा-जोखा नहीं
पूर्व सरपंच (sarpanch) द्वारा अवैध रूप से जिन लोगों को पट्टे बांटे गए हैं, उनका ग्राम पंचायत के रजिस्टर में कोई लेखा-जोखा नहीं है। न ही किसी ग्रामसभा में ठहराव प्रस्ताव पास कर जमीन को आबादी घोषित किया गया है। शासकीय भूमि (government land) को बिना आबादी घोषित कराए ही सरपंच (sarpanch) द्वारा फर्जी तरीके से पट्टे बांट दिए गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved