इन्दौर। आज सुबह जवाहर मार्ग से चंद्रभागा तक बन रही सडक़ का निरीक्षण करने पहुंचे महापौर को रहवासियों ने घेर लिया और जल जमाव से लेकर सीवरेज के बिगड़े सिस्टम को लेकर अपना दुखड़ा रोया। चंद्रभागा, जूनी इन्दौर, खेड़ापति हनुमान मंदिर और उसके आसपास के हिस्सों में हर बारिश के दौरान जल जमाव की स्थिति बनती है, जिसके कारण रहवासी परेशान हो जाते हैं।
आज सुबह जवाहर मार्ग से चंद्रभागा तक बनी नई सडक़ का निरीक्षण अफसरों के साथ नए महापौर भार्गव करने वाले थे। उससे पहले जब विधायक आकाश विजयवर्गीय और निगमायुक्त प्रतिभा पाल अधिकारियों के साथ वहां पहुंचे तो रहवासी जमा हो गए और उन्होंने अपने नारकीय जीवन की शिकायत की। लोगों का कहना था कि उनके घरों में सीवरेज का गंदा पानी भर रहा है। लोग हंगामा कर रहे थे, इसी दौरान वहां महापौर भार्गव पहुंच गए तो उन्हें भी घेरकर रहवासियों ने समस्याएं सुनार्इं। इसी दौरान रहवासियों में भी आपस में विवाद होने लगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved