जिनेवा। चीन (China) अपनी कर्जनीति के लिए कुख्यात है. वो पहले दूसरे देशों को अपने कर्ज के बोझ में दबाता है और फिर इसका फायदा उठाकर उनसे सौदेबाजी करता है. संयुक्त राष्ट्र में भारत (India) ने चीन(China) की इस रणनीति पर जोरदार प्रहार किया. भारत(India) ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद UN Security Council(UNSC) में कहा कि उसने हमेशा राष्ट्रीय प्राथमिकताओं का सम्मान करते हुए वैश्विक एकजुटता को बढ़ावा देने की कोशिश की है. चीन(china) का नाम लिए बगैर भारत(India) ने कहा कि हमने यह भी सुनिश्चित किया है कि हमारी सहायता किसी को कर्जदार ना बना दे.
China का ये प्रोजेक्ट चिंता का विषय
चीन अपने महत्वाकांक्षी बेल्ट एंड रोड प्रोजेक्ट के जरिए पड़ोसी मुल्कों को कर्ज के जाल में फंसा रहा है. वो एशिया से लेकर अफ्रीका और यूरोप तक के देशों में बुनियादी ढांचे के विकास के नाम पर भारी निवेश कर रहा है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुलकर इस प्रोजेक्ट की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि चीन की इस रणनीति से छोटे देश बड़े कर्जदार बनते जा रहे हैं, जिससे उनकी संप्रुभता के लिए खतरा पैदा हो गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved