नेशनल डेस्क। अल्पसंख्यकों (Minorities) के अधिकारों को लेकर पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत (India) को घेरने की कोशिश की, लेकिन उसे ही उल्टा दाव पड़ गया। भारत ने ही पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा है कि ये विडंबना है कि पाकिस्तान अल्पसंख्यकों पर लेक्चर दे रहा है।
दरअसल, अल्पसंख्यक अधिकारों को लेकर संयुक्त राष्ट्र में भारत को घेरने की कोशिश में पाकिस्तान को ऐसे पलटवार का सामना करना पड़ा, जिसने उसकी बोलती बंद कर दी। यूएनईएस में अल्पसंख्यक अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र की बैठक में भारत की तरफ से यूएनईएस के संयुक्त सचिव श्रीनिवास गोत्रू ने कहा कि यह विडंबना है कि अल्पसंख्यक अधिकारों के गंभीर उल्लंघन का शर्मनाक इतिहास रखने वाला पाकिस्तान अल्पसंख्यक अधिकारों की बात कर रहा है।
दरअसल, पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने संयुक्त राष्ट्र में दावा किया था कि भारत हिंदू राज्य में बदल रहा है और मुसलमानों के खिलाफ नफरत की विचारधारा को प्रोत्साहित किया जा रहा है। एजेंसी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved