img-fluid

टैलेंट सर्च में प्रदेश के 62 हजार 178 खिलाड़ियों ने ऑनलाइन कराया रजिस्ट्रेशन

August 25, 2021

भोपाल । टोक्यो ओलंपिक-2020  (Tokyo Olympics-2020) में सात पदक जीतने के बाद देश में खेलों में भागीदारी को लेकर उत्साह दोगुना हो गया है। मध्यप्रदेश (MP) में भी पूरा माहौल खेलमय हो गया है। खेल और युवा कल्याण विभाग (Department of Sports and Youth Welfare) द्वारा स्कूल शिक्षा एवं आदिम जाति विभाग के सहयोग से खेल प्रतिभाओं को तलाशने और उन्हें तराशने के लिए टैलेंट सर्च अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत प्रदेश में 62 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है।



संचालक खेल और युवा कल्याण श्री पवन जैन ने बताया कि टैलेन्ट सर्च अभियान के अंतर्गत 23 अगस्त, 2021 की रात्रि तक प्रदेश के 62 हजार 178 खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी पसंद के खेलों में ऑनलाइन रजिस्टेªशन कराया है।

टोक्यो ओलम्पिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चौपड़ा से प्रभावित होकर टैलेन्ट सर्च में प्रदेश भर से हुए ऑनलाइन रजिस्टेªशन में एथलेटिक्स खेल को पहली प्राथमिकता देते हुए एथलेटिक्स में 21 हजार 769 खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया। दूसरे क्रम पर क्रिकेट खेल को वरीयता दी गई और 16 हजार 742 खिलाड़ियों ने रजिस्टेªशन कराया। बैडमिंटन खेल में 5 हजार 799, व्हॉलीबाल में 3 हजार 315 और हॉकी में 2 हजार 183 खिलाड़ियों ने अपना पंजीयन कराया। इसी तरह अन्य खेलों में खिलाड़ियों ने ऑनलाइन रजिस्टेªेशन कराया।

रजिस्टेªशन में छिंदवाड़ा प्रथम

टैलेन्ट सर्च के अंर्तगत प्रदेश के 53 जिलों में सर्वाधिक रजिस्टेªशन 7,056 छिंदवाड़ा जिले में हुआ। जबकि 3,028 खिलाड़ियों के पंजीयन के साथ खण्डवा दूसरे स्थान पर रहा। इंदौर जिला 2,285, सिवनी 2,020 और रतलाम जिला 1,896 खिलाड़ियों के पंजीयन के साथ क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवे स्थान पर रहा। टैलेन्ट सर्च के लिए कब और कहाँ आना है इस संबंध में आवश्यक जानकारी के लिए खिलाड़ियों को एसएमएस के माध्यम से सूचना दी जायेगी।

Share:

MP: टीकाकरण महाअभियान-2 आज से, पहले दिन 20 लाख डोज लगाने का लक्ष्य

Wed Aug 25 , 2021
भोपाल। कोरोना (Corona) के खिलाफ सबसे प्रभावी अस्त्र कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) है। प्रदेश के सभी नागरिकों को जल्द से जल्द कोरोना के टीके लगें, इसे सुनिश्चित करने के लिए 25 और 26 अगस्त को प्रांतव्यापी टीकाकरण महाअभियान-2 (Provincial Immunization Campaign-2) आयोजित किया जा रहा है। महाअभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार, 25 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved