• img-fluid

    प्रदेश में कहा-कहां और कितने नकली Injection हुए सप्लाई पूछताछ जारी

  • June 18, 2021

    • नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में चारों आरोपियों से अलग-अलग हो रहीं पूछताछ

    जबलपुर। नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में गुजरात पुलिस द्धारा गिरफ्तार चार आरोपियों की चार दिन की मिली पुलिस रिमाण्ड में बीती रात से एसआईटी ने पूछताछ शुरु कर दी है। पुलिस सूत्रों की माने तो चारों आरोपियों से एसआईटी अलग-अलग पूछताछ कर रहीं है। जिसमें प्रदेशभर में आरोपियों ने कहां-कहां नकली इंजेक्शन की सप्लाई की और कितने इंजेक्शन बनाये गये और कितने नष्ट किये गये और कितने की सप्लाई हुई। इसके अलावा मोखा को कितने इंजेक्शन दिये गये और उसके मार्फत शहर में किन-किन जगहों पर नकली इंजेक्शनों की सप्लाई इसकों लेकर पूछताछ की जा रहीं है, हालांकि पुलिस अधिकारी अभी मामले में चुप्पी साधे हुए है।
    उल्लेखनीय है कि गुजरात में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन फैक्ट्री के संचालक कौशल बोरा, उसका पार्टनर पुनीत शाह, डी-मार्केट में अपना नंबर डालकर मार्केटिंग करने वाला रीवा निवासी सुनील मिश्रा तथा भगवती फार्मा का संचालक सपन जैन को विगत दिवस एसआईटी गुजरात से लेकर शहर पुहंची थी। जहां मुलाहजे के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से चारों आरोपियों को चार दिन की पुलिस रिमाण्ड में लिया गया है।

    मोखा से कैसे जुड़ा नेटवर्क, कितना हुआ पेमेंट-
    सूत्रों की माने तो एसआईटी की बीती रात से शुरु हुई पूछताछ में सरबजीत सिंह मोखा के पास मिले इंजेक्शनों के संबंध में पूछताछ की गई। जिसमें उसका नेटवर्क कैसे उन तक जुड़ा और कितने लोग उक्त मामले शामिल थे, इसकी भी पतासाजी की जा रहीं है। वहीं चर्चा है कि शहर में सिर्फ मोखा ही नहीं अन्य लोगों तक उक्त नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन पहुंचे है, जिसको लेकर पूर्व में भी चर्चाओं का बाजार गर्म था।

    अन्य लोगों के नाम भी आ सकते है सामने-
    सूत्रों की माने तो आरोपियों से हुई पूछताछ के बाद उक्त मामले में शहर के और भी नामचीन लोगों के नाम आने की संभावना है। क्योकि पहले से ही चर्चा है कि जब रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत थी और उसके बाद शासन स्तर पर उसका आवंटन होना शुरु हुआ तो फिर शहर व आसपास के जिलों में उसकी कालाबाजारी कै से हो रहीं थी, इतनी तादाद में इंजेक्शन कहां से आ रहे थे, जबकि इंजेक्शनों का टोटा मचा हुआ था।

    आरोपियों से पूछताछ की जा रहीं है, जो भी जानकारी आयेगी, उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी, जिसकी जानकारी जल्द ही उपलब्ध करायी जायेगी।
    रोहित काशवानी, एसआईटी प्रभारी, एएसपी

    Share:

    शराब से लोड सायरन बजाती भागी Ambulance, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

    Fri Jun 18 , 2021
    भरतीपुर से लेकर गौर तक फिल्मी स्टाईल में हुई कार्रवाई जबलपुर। कोरोना काल में अपराधी तस्करी के लिये एक से एक नायाब तरीके से इस्तेमाल कर रहे है। बीती रात भी ही एक ऐसा ही मामला सामने आया, जहां फिल्मी स्टाईल में एक एम्बूलेंस भरतीपुर क्षेत्र से सायरन बजाते हुए बेधडक़ तेज गति से निकली, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved