बीकानेर । बीकानेर रेल मण्डल पर (On Bikaner Railway Division) विशेष टिकट चेकिंग अभियान में (In the Special Ticket Checking Campaign) रेलवे ने 275 मामले दर्ज कर (Railways Registered 275 Cases) 87410 रुपए का राजस्व वसूला ( Collected Revenue of Rs. 87410) ।
इस अभियान में बिना टिकट अथवा अनाधिकृत टिकट पर यात्रा करते तथा सीमा से अधिक वजन या आकार के सामान लेकर यात्रा करने के 275 मामले दर्ज किए गए। इन यात्रियों से अतिरिक्त किराया और जुर्माने के रूप में कुल 87,410 रुपए का राजस्व रेलवे को प्राप्त हुआ। चेकिंग अभियान में बीकानेर सहित सूरतगढ़, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर के कुल 13 टिकट चेकिंग स्टाफ शामिल हुए।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक महेश चंद जेवलिया के नेतृत्व मे श्रीगंगानगर को बेस रखकर बीकानेर-सूरतगढ़- हनुमानगढ़ -श्रीगंगानगर रेल मार्ग पर संचालित ट्रेन संख्या 19720 सूरतगढ़- जयपुर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 19719 जयपुर- सूरतगढ़ एक्सप्रेस, 04790 बीकानेर- रेवाड़ी पैसेंजर, 04832 चूरू -बीकानेर डीएमयू, 12458 बीकानेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 15909 डिब्रूगढ़ -लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस, 12456 बीकानेर -दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस, 14888 बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस, 15910 डिब्रूगढ़ -लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस, 12456 बीकानेर -दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल, 22998 श्रीगंगानगर- झालावाड सुपरफास्ट, 14702 बांद्रा टर्मिनस -श्रीगंगानगर अरावली एक्सप्रेस, 12455 दिल्ली सराय रोहिल्ला -बीकानेर सुपरफास्ट सहित 26 ट्रेनों में टिकट चेकिंग की गई।
बिना टिकट अथवा अनाधिकृत टिकट द्वारा यात्रा करना एक सामाजिक कुरीति है इसकी रोकथाम के लिए टिकट चेकिंग अभियान को भविष्य और सख्त किया जाएगा। रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि वह उचित टिकट लेकर ट्रेन में निर्धारित स्थान पर ही यात्रा करें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved