डेस्क। अमिताब बच्चन सालों से क्विज बेस्ड रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ होस्ट कर रहे हैं। इस शो में अमिताभ बच्चन को कंटेस्टेंट्स से कठिन से कठिन सवाल पूछते हुए देखा गया है। इतना ही नहीं, इस रियलिटी शो में सेलेब्स भी शामिल हुए हैं, जिनका अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देने में पसीना छूट जाता है लेकिन अब इस शो में पहली बार अमिताभ बच्चन खुद सवालों का जवाब देते हुए नजर आएंगे।
जी हां, हैरानी की बात है लेकिन ये सच है। इस हफ्ते ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में ‘स्टूडेंट वीक स्पेशल’ चल रहा है। इस दौरान अमिताभ बच्चन के सामने एक ऐसा बच्चा आया, जिसने बिग बी से बेधड़क होकर कई मजेदार सवाल किए। सोनी टीवी ने शो के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक बच्चा अमिताभ बच्चन के सामने सीट पर बैठा हुआ है लेकिन इस दौरान ये बच्चा ही बिग बी से सवाल करता हुआ नजर आ रहा है।
इस जीनियस बच्चे के सवाल सुनकर हर कोई हैरान रह गया। तो वहीं अमिताभ बच्चन भी इन सवालों को सुनकर अपना सिर पकड़ते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि छोटा बच्चा अमिताभ बच्चन से पहला सवाल करता है, ‘आपकी हाइट इतनी लंबी है तो क्या आप खुद ही अपने घर के पंखे साफ कर लेते हैं?’
इसके बाद छोटा बच्चा बिग बी से पूछता है, ‘जब आप आराध्या के स्कूल फंक्शन में जाते हैं, तब लोग प्रोग्राम देखते हैं या आपको?’ इतना ही नहीं, अमिताभ बच्चन के सामने बैठा ये जीनियस बच्चा अभिनेता से ये भी पूछता है, ‘जब आप छोटे थे, तो क्या आपकी मम्मी भी आपको पढ़ाई नहीं करने पर डाटती थीं?’ बच्चे के ये सवाल सुनकर अमिताभ बच्चन हैरान रह जाते हैं। वह कहते हैं, ‘ये बहुत गुणी आदमी है भैया। ये हमारी पोल खोल देगा।’
इस प्रोमो के साथ कैप्शन में बताया गया है कि कौन बनेगा करोड़पति 13 का ये स्पेशल एपिसोड आज रात 9 बजे टेलीकास्ट होगा। इस वीडियो से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि जहां अब तक कंटेस्टेंट्स अमिताभ बच्चन के सवालों से घभराते हैं, तो वहीं अब अभिनेता खुद सवालों को सुनकर कंफ्यूज होते नजर आएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved