img-fluid

MP: विद्यालय में सफाई कर्मचारी नहीं बल्कि शिक्षक और बच्चे लगते है झाड़ू, फिर होती है पढ़ाई शुरू

March 12, 2022

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले (Rewa district of Madhya Pradesh) के सेमरिया विधानसभा क्षेत्र (Semaria Assembly Constituency) के कुशवार पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षाओं की सफाई के लिए कोई कर्मचारी नहीं होने से यहां बच्चे और शिक्षक पहले झाड़ु लगाते हैं तब कहीं जाकर पढ़ाई लायक कक्षाएं हो पाती हैं। रीवा जिले के कुशवार का पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रदेश (pre secondary school state) के स्कूल शिक्षा के लिए किए जा रहे दावों को आइना दिखा रहा है।


पाठ्यक्रम की पुस्तकें, स्कूल तक पहुंचने के लिए साइकल, विद्यालय की यूनिफार्म, मध्यान्ह भोजन, पर्याप्त शिक्षक, स्टाफ आदि के दावे किए जाते हैं लेकिन यहां उनकी पोल-खोलती तस्वीर दिखाई देती है। पानी की व्यवस्था नहीं, सफाई के लिए स्टाफ नहीं तो बच्चे-शिक्षक झाड़ु लगाते हैं। कुशवार में सफाई कर्मचारी का इंतजाम नहीं हैं।

यहां बच्चे यूनिफार्म (Uniform) में आते हैं लेकिन सफाई के बिना कक्षाओं में कचरा रहता है। शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के पहले उनके हाथों में झाड़ु थमा देते हैं और खुद भी झाड़ु लेकर सफाई करने में जुट जाते हैं। इसके बाद बच्चे फटी दरी मिलकर बिछाते हैं और लाइन में बैठ जाते हैं। विद्यालय के शिक्षक (school teacher) का कहना है कि स्कूल में पानी की भी समस्या है। यह काम शिक्षक और बच्चे मिलकर रोज ही करते हैं। बच्चे अपने घर से पानी लेकर आते हैं। स्कूल में भृत्य भी नहीं है।

Share:

झाबुआ: मौज मस्ती भरे वातावरण में भरे विभिन्न स्थानों में भगोरिया हाट

Sat Mar 12 , 2022
झाबुआ। जिले के आदिवासी अंचलों (tribal areas of the district) में शुक्रवार को लोक पर्व भगोरिया (Bhagoria Haat) की शुरुआत हुई। दूसरे दिन भी कई स्थानों पर शांतिपूर्ण तरीके से और पूरे उत्साह, उमंग और मौज मस्तीपूर्ण माहौल में भगोरिया हाट सम्पन्न हुए। शनिवार को जिले के रानापुर, मेघनगर, झकनावदा और बामनिया में भगोरिया हाट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved