img-fluid

10 रुपए के रजिस्ट्रेशन में दे रहे थे 60 हजार माह की नौकरी, ठगी के शिकार 33 लोग सामने आए

September 05, 2022

इंदौर। ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड से 33 लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस मामले की शिकायत क्राइम ब्रांच को की गई। जांच के बाद लसूडिय़ा थाने में केस दर्ज किया गया है। लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि ठगी के शिकार लोगों में दिनेश मुकाती निवासी सिंगापुर टाउनशिप, योगेश यादव निवासी मालव कुंज कॉलोनी सेजवाय सहित 31 युवक हैं। इनमें योगेश ने बताया कि वे इंदौर के एक अस्पताल में रिश्तेदार के इलाज के लिए आए थे। योगेश ने नौकरी डॉट कॉम पर बायोडाटा अपलोड किया था। अस्पताल में ही उनके पास अज्ञात नंबरों से फोन आया और फोन करने वाला नौकरी दिलाने की बात कहने लगा।

फोन लगाने वाले ने योगेश को कई कंपनियों में नौकरी का ऑफर दिया। इसके बाद ऑनलाइन इंटरव्यू लेने की बात भी कही। योगेश ने इच्छा जताई कि पीथमपुर स्थित टाटा स्टील में नौकरी चाहिए। फोन लगाने वाला इस बात पर भी राजी हो गया और कहने लगा कि यहां 60 हजार रुपए माह के हिसाब से सैलेरी मिलेगी। उसके बाद फोन लगाने वाले ने कहा कि हम एक लिंक भेज रहे हैं, उस पर क्लिक करना और 10 रुपए का पेमेंट भेजना। योगेश ने इस तरह पुराने फ्रॉड का हवाला देते हुए लिंक पर क्लिक करने से इनकार किया तो फोन लगाने वाला भरोसा दिलाते हुए कहने लगा कि हमें ठगी करना होती तो 10 रुपए थोड़ी खाते में डलवाते, हजारों रुपए डलवाते।


योगेश को बातों में उलझाकर आखिर में उसने लिंक पर क्लिक करवा ही लिया। जैसे ही योगेश ने लिंक पर क्लिक किया तो उनके खाते से हजारों रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ। इसके बाद योगेश ने ज्यादा रुपए ट्रांसफर होने की बात कही, लेकिन फोन लगाने वाला नहीं माना और बाद में फोन बंद कर दिया। योगेश ने बताया कि वह मात्र 16 हजार रुपए प्रतिमाह की नौकरी करता है। ठग उसके खाते से 50 हजार से ज्यादा उड़ा चुके हैं। योगेश जैसे कई लोग हैं, जो ऐसी ठगी का शिकार हुए। सबके साथ वारदात के तरीके अलग-अलग रहे।

Share:

INDORE : हक के लिए लड़ रहे रहवासियों पर मुकदमा दर्ज

Mon Sep 5 , 2022
यह तो हद हो गई, मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने के चलते कॉलोनाइजर के खिलाफ कर रहे थे चक्काजाम इंदौर। कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने के चलते कॉलोनाइजर के खिलाफ चक्काजाम करना रहवासियों को महंगा पड़ गया। चक्काजाम के दौरान पहुंची पुलिस ने वीडियोग्राफी की और जो चेहरे सामने दिखे उनकी पहचान कर उन पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved