उज्जैन। महाकाल थाना इन दिनों होटलों तथा लॉजों के रजिस्टरों से भरा दिखाई दे रहा है। 15 दिन पहले थाने पर सूचना नहीं देने पर पुलिस ने दो-तीन होटल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की थी। इसके बाद से थाने वालों में भय बन गया है और प्रतिदिन ठहरने वाले यात्रियों की जानकारी से भरा रजिस्टर थाने लेकर पहुँच रहे हैं। इन दिनों महाकाल थाने की टेबलों पर ढेरों रजिस्टर पड़े नजर आ रहे हैं और ये सभी रजिस्टर आसपास की होटल और लॉज वालों द्वारा लाकर रखे जा रहे हैं जिसमें प्रतिदिन ठहरने वाले यात्रियों की जानकारी लिखी है। उल्लेखनीय है कि महाकाल मंदिर के आसपास ढाई सौ के करीब छोटी-बड़ी होटलें और लॉजे हैं और यहाँ प्रतिदिन हजारों यात्री आकर ठहरते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved