img-fluid

महाकाल क्षेत्र के होटल संचालकों के रजिस्टर थाने में

November 01, 2021

  • पिछले दिनों पुलिस ने कुछ होटल संचालकों पर कार्रवाई की थी, अब डेली जानकारी लेकर पहुँचने लगे

उज्जैन। महाकाल थाना इन दिनों होटलों तथा लॉजों के रजिस्टरों से भरा दिखाई दे रहा है। 15 दिन पहले थाने पर सूचना नहीं देने पर पुलिस ने दो-तीन होटल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की थी। इसके बाद से थाने वालों में भय बन गया है और प्रतिदिन ठहरने वाले यात्रियों की जानकारी से भरा रजिस्टर थाने लेकर पहुँच रहे हैं। इन दिनों महाकाल थाने की टेबलों पर ढेरों रजिस्टर पड़े नजर आ रहे हैं और ये सभी रजिस्टर आसपास की होटल और लॉज वालों द्वारा लाकर रखे जा रहे हैं जिसमें प्रतिदिन ठहरने वाले यात्रियों की जानकारी लिखी है। उल्लेखनीय है कि महाकाल मंदिर के आसपास ढाई सौ के करीब छोटी-बड़ी होटलें और लॉजे हैं और यहाँ प्रतिदिन हजारों यात्री आकर ठहरते हैं।



कुछ समय से होटल संचालक बिना किसी आईडी प्रूफ के लोगों को ठहरा रहे थे और करीब एक माह पहले एक युवती ने होटल की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के बाद पुलिस ने होटल संचालकों की खबर लेना शुरू की और दो-तीन होटल संचालकों पर लापरवाही बरतने पर प्रकरण दर्ज कर लिया था। इस कार्रवाई से घबराए होटल और लॉज वाले अब हर दिन अपने यहाँ ठहरने वाले लोगों की जानकारी दर्ज किए हुए रजिस्टर थाने ला रहे हैं और वहीं रख देते हैं। ऐसे में अब थाना रजिस्टरों से भरा दिखाई दे रहा है।

Share:

राष्ट्रीय सेविका समिति द्वारा निकाला गया पथ संचलन

Mon Nov 1 , 2021
नागदा। राष्ट्रीय सेविका समिति द्वारा गणवेश के साथ मोदी खेल स्टेडियम पथ संचलन निकाला। नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुन: स्टेडियम पर आकर समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांत बौद्धिक प्रमुख प्रतिमा सोनटके, गुरूचरण सलुजा, पूनम बहल थे। प्रारम्भ में सामूहिक गीत व अमृत वचन की प्रस्तुति नन्दनी प्रजापत ने दी। प्रतिमा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved