जबलपुर। नगर निगम के नये परिसीमन के बाद बने वार्ड क्रमांक 79 ईश्वरदास रोहणी वार्ड के गांव महगवां के निवासी इन दिनों सरकार की वादा खिलाफी से आक्रोशित हैं। वर्षों से यहां रहने के बावजूद आज तक इन्हें जमीन का पट्टा नहीं दिया गया। जिसके बाद यहां के रहवासियों ने आंदोलन का मन बना लिया है। ईश्वरदास रोहाणी वार्ड में अधिकतर रहवासी आदिवासी, कोल, बैगा, गोंड़, और अनुसूचित जाति व पिछला वर्ग के लोग वर्षों से पटवारी हलका नं 45 में पीढिय़ों से मकान बनाकर निवास कर रहे हैं।
अब नगर निगम यहां के निवासियों को जमीनों से बेदखल करने की कार्रवाई कर रही है। उन्हें डर है कि कभी भी नगर निगम प्रशासन उनके मकानों पर बुल्डोजर चला देगा। आक्रोशित लोगों ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वादा किया था कि चुनाव के बाद इनके मकानों का पट्टा दे दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि 1993 से लगातार केन्ट विधानसभा में भाजपा के विधायक हैं लेकिन उन्होंने भी आज तक गरीबों को पट्टा नहीं दिलाया। वार्ड वासियों ने मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कब्जाधारियों को जमीन के पट्टे आवंटित किये जाए। और जमीन की बेदखली पर रोक लगाई जाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved