img-fluid

जनसुनवाई में वार्ड क्रमांक 79 के रहवासियों ने कलेक्टर से मांगे जमीनों के पट्टे

  • March 04, 2025

    जबलपुर। नगर निगम के नये परिसीमन के बाद बने वार्ड क्रमांक 79 ईश्वरदास रोहणी वार्ड के गांव महगवां के निवासी इन दिनों सरकार की वादा खिलाफी से आक्रोशित हैं। वर्षों से यहां रहने के बावजूद आज तक इन्हें जमीन का पट्टा नहीं दिया गया। जिसके बाद यहां के रहवासियों ने आंदोलन का मन बना लिया है। ईश्वरदास रोहाणी वार्ड में अधिकतर रहवासी आदिवासी, कोल, बैगा, गोंड़, और अनुसूचित जाति व पिछला वर्ग के लोग वर्षों से पटवारी हलका नं 45 में पीढिय़ों से मकान बनाकर निवास कर रहे हैं।


    अब नगर निगम यहां के निवासियों को जमीनों से बेदखल करने की कार्रवाई कर रही है। उन्हें डर है कि कभी भी नगर निगम प्रशासन उनके मकानों पर बुल्डोजर चला देगा। आक्रोशित लोगों ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वादा किया था कि चुनाव के बाद इनके मकानों का पट्टा दे दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि 1993 से लगातार केन्ट विधानसभा में भाजपा के विधायक हैं लेकिन उन्होंने भी आज तक गरीबों को पट्टा नहीं दिलाया। वार्ड वासियों ने मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कब्जाधारियों को जमीन के पट्टे आवंटित किये जाए। और जमीन की बेदखली पर रोक लगाई जाए।

    Share:

    अपशिष्ट कचरे से बायो सीएनजी और खाद होगी तैयार

    Tue Mar 4 , 2025
    जबलपुर। शहर के विकास कार्यों के लिये अग्रसर होते जा रहा है। शहर एकीकृत अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत वेस्ट टू वेल्थ थीम पर आधारित सिटीज 2.0 परियोजना में जबलपुर के प्रस्ताव का चयन किया गया है। भारत सरकार द्वारा फ्रंच डेवल्पमेंट एजेंसी, यूरोपियन एवं भारत सरकार की अधिकृत एजेंसी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयसर््, नगरीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved