img-fluid

मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व विधायक के बिगड़े बोल

June 26, 2023

  • केंद्रीय मंत्री सिंधिया के खिलाफ की बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी

भोपाल। शाजापुर जिले के पोलायकलां में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा के इस पूर्व विधायक अरुण भीमावद ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को नामर्द बता दिया। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर कांग्रेस सरकार को गिराने का आरोप लगाया। पूर्व विधायक भीमावद ने कालापीपल से कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी को भी चेतावनी दी। पूर्व विधायक अरुण भीमावद ने कहा, हमारे कार्यकर्ताओं में भी जोश आया, इस सरकार (कमलनाथ सरकार) को गिराना चाहिए। वो ज्योतिरादित्य सिंधिया जो नामर्द जो कांग्रेस का नेता था, उस समय.. उनको भगवान सद्बुद्धि दे वो कांग्रेस को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में आ जाएं, इससे हमारी भावनाएं भी बढ़ी। ईश्वर ने हमारी बातों को सुना। जनता की आवाज को सुना। कार्यकर्ताओं की आवाज को सुना, तो दिग्विजय सिंह का भी मन कहीं ना कहीं जो वहां प्रताडि़त था, उन्होंने भी फैसला लिया और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।


कुणाल चौधरी को भी दी चेतावनी
पूर्व विधायक अरुण भीमावद ने आगे कहा, कालापीपल से कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी को चेतावनी देता हूं, तू कितना ही घूम ले इस विधानसभा में.. अब तेरी दाल गलने वाली नहीं है। उनका बयान तेजी से वायरल हो रहा है।

कुणाल चौधरी ने किया पलटवार
भाजपा के पूर्व विधायक के अमर्यादित बयान के बाद कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा, अकोदिया की ऐतिहासिक सभा जिसमें किसानों, गरीबों और मजदूरों ने भाग लिया, उसको देखकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के मानसिक संतुलन बिगड़ चुके हैं। जिस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग वो कर रहे हैं, कहीं ना कहीं उनके मानसिक दिवालियापन को बताता है। स्पष्ट रूप से ज्योतिरादित्य सिंधिया जी से मेरा सवाल है कि पूर्व विधायक आपको नामर्द नेता कह रहे हैं, यही आपको मान-सम्मान और इज्जत भारतीय जनता पार्टी में जाकर मिला है, इसका जवाब मुझे सिंधिया जी देने का काम करें और जिस तरीके के शब्दों का चयन एक नेता के प्रति करा गया, मुझे लगता है यह दुर्भाग्य है। जब सिंधिया जी के प्रति इस तरह के भाव हैं तो हमारे प्रति क्या भाव है।

Share:

लगातार 7 चुनाव हार हारने वाली सीटों के लिए भाजपा ने शुरू की तैयारी

Mon Jun 26 , 2023
कांग्रेस के पांच किलों पर अमित शाह तय करेंगे रणनीति भोपाल। ग्वालियर-चंबल अंचल में कांग्रेस के 5 ऐसे गढ़ हैं जिन्हें फतेह करना भाजपा के लिए सपना बना हुआ है। 1990 की राम लहर, 2003 की उमा लहर, 2008 की शिवराज लहर और 2013 की मोदी-शिवराज लहर में भी भाजपा को इन किलों पर मुंह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved