नागदा। बुलंद मशालों के बीच जलते छोटे दीयों के लिए ओट जरुर बनिएं ताकि तेज हवाएं उन्हें बुझा न दें इसलिए उनमें तेल बाती बनी रहे। नगर सहित बाहरी क्षेत्रों की प्रतिभाओं के दीपक हमेशा प्रज्जवलित रहें इसलिए अभिव्यक्ति विचार मंच पिछले दो दशकों से तेल-बाती की भूमिका निभा रही है।
यह बात नगर की साहित्यिक तथा सांस्कृतिक संस्था अभिव्यक्ति विचार मंच द्वारा आयोजित किए गए 20वें वार्षिक सम्मान समारोह में राष्ट्र कवि स्व. जगन्नाथ विश्व स्मृति सम्मान से नवाजे गए जावरा के साहित्यकार बाबूलाल नाहर ने कही। रविवार को आदित्य विद्या मंदिर हायर सेकंडी स्कूल प्रांगण में आयोजित अभिव्यक्ति के 20वें वार्षिक समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षाविद शासकीय कन्या कॉलेज की प्राचार्या डॉ. शीला ओझा, एबीएसएसएस प्राचार्य लेफ्टिनेंट शिखा सक्सेना, एबीपीएस उप प्राचार्या ऐश्वर्या सिन्हा, प्रीति जायसवाल भी बतौर अतिथि रही। मंच अध्यक्षीय उद्बोधन डॉ. इंदूसिंह ने दिया। कार्यक्रम में गायक अतुल मालपानी ने सुमधुर वंदना और गीत प्रस्तुत किए।
इन्हें मिला सम्मान
कार्यक्रम में गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर परेड का हिस्सा बनी नगर की बेटी मोहिनी संग्रामसिंह व एनसीसी में पदोन्नति लेने वाली शा. बालक उमावि की एनसीसी अधिकारी डॉ. रीता माहेश्वरी को अभिव्यक्ति सम्मान से नवाजा गया। इसके अलावा इस वर्ष मंच का प्रतिष्ठित नारद सम्मान उज्जैन के वरिष्ठ स्तंभकार और पत्रकार सुखराम सिंह तोमर को प्रदान किया गया। मीरा सम्मान से इंदौर की चित्रकार सुमन सैनी को नवाजा गया। इसके अलावा स्व. अखलाक बाबा स्मृति सर्वधर्म सम्मान नागदा के समाजसेवी गोविंद मोहता, स्व. विष्णु जोशी स्मृति सम्मान इंदौर की साहित्यकार पूजा कृष्णा, स्व. मनजीत चावला स्मृति सम्मान रतलाम के वरिष्ठ स्तंभकार सुभाष बुडावनवाला, संगीतकार स्व. रामप्रकाश रॉय स्मृति सम्मान नागदा के जसवंत राठौर, कवि स्व जगन्नाथ विश्व स्मृति काव्य सम्मान जावरा के दो रचनाकार बाबूलाल नाहर व डॉ. प्रकाश उपाध्याय को प्रदान किया गया। कार्यक्रम में साहित्यकार अरविंद पाठक की काव्य कृति प्रकृति की आवाज का विमोचन भी किया गया।
इन्हें भी मिला सम्मान
मंच के डॉ. सुरेंद्र मीणा ने बताया कार्यक्रम में मां विषय पर केंद्रित काव्य लेखन प्रतियोगिया के विजेता अर्चना राठौड़ (उज्जैन), सत्यनारायण उपाध्याय (बरथून, खाचरौद), रमेश चंद्र चंगेसिया (उज्जैन), अभय वैद (बडऩगर), अनमोल जोशी (खाचरौद), डॉ. रफीक नागौरी (उज्जैन), आशीष श्रीवास्तव अश्क (उज्जैन), सुनीता भाटी (बडऩगर), उद्धव जोशी (उज्जैन), संतोष सुपेकर (उज्जैन), दीपिका दीपक जैन (उज्जैन), पुखराज पथिक (भाटीसुडा), सुनील लिलानी, पिंकी पोरवाल, कृष्णा कृति तिवारी, दीपक पंड्या, कैलाश सोनी सार्थक, रीना दीक्षित, बीएल परमार, राजकुमारी परमार, डॉ. लक्ष्मीनारायण सत्यार्थी, राजेंद्र कांठेड़, अक्षिता पोरवाल, राकेश कुमार मिश्रा, अजयसिंह शेखावत, आनंदीलाल सोनी, रमेशचंद्र चंदेल, गिरधरशरण पांडेय, संजना पोरवाल, सुंदरलाल जोशी सूरज, मयंक शर्मा, अजय बेलवलकर, सुग्रीव गुप्ता, उपासनासिंह चौहान, आर्ची अग्रवाल, वीना आष्ठा को भी सम्मानित किया गया। संचालन शरद गुप्ता ने किया। आभार मंच सचिव संगीता गुप्ता ने माना।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved