इंदौर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संंघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के शताब्दी वर्ष को लेकर समूचे देश में स्वयंसेवक संघ कार्य के दृढीकरण एवं विस्तार हेतु संपूर्ण मनोयोग से कार्यरत हैं। इसी के निमित्त संघ के मालवा प्रान्त के चयनित 1000 स्वयंसेवकों का घोष शिविर 31 दिसम्बर 2024 से 3 जनवरी 2025 तक इन्दौर में होगा । इसी शिविर का प्रकट कार्यक्रम इन्दौर के दशहरा मैदान में दिनांक 3 जनवरी 2025 को होगा। इसमें 1000 स्वयंसेवक घोष की प्रस्तुति परम पूज्यनीय सरसंघचालक जी के समक्ष देंगे। इस प्रकार का कार्यक्रम मालवा प्रान्त में पहली बार हो रहा है।
इस कार्यक्रम में इन्दौर महानगर के स्वयंसेवक सपरिवार उपस्थित रहेंगे। साथ ही शहर के गणमान्य नागरिक भी कार्यक्रम में आमंत्रित किए जाएंगे जिनमें शिक्षाविद, उद्योगपति, चिकित्सक,प्रोफेशनल्स, खिलाड़ी,कलाकार,व्यवसायी आदि सम्मिलित रहेंगे। इस हेतु स्थानीय संघ कार्यकर्ता बड़े स्तर पर योजना करके क्रियान्वयन की दिशा में कार्य कर रहे हैं।
इसके निमित्त दशहरा मैदान पर व्यापक तैयारियां भी आरंभ हो चुकी हैं। इस कार्यक्रम में लगभग 15000 समाज-जन की उपस्थिति रहेगी। घोष विभाग का इन्दौर में इतने बड़े स्तर पर यह पहला कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम के व्याप तथा आमंत्रित संख्या के अनुसार दशहरा मैदान का चयन किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved