नई दिल्ली (New Delhi) । दिल्ली के कर्तव्यपथ पर 26 जनवरी को होने गणतंत्र दिवस समारोह (republic day celebration) के लिए रिहर्सल जारी है। गणतंत्र दिवस समारोह में मात्र 3 दिन चगणतंत्र दिवस में केवल तीन दिन बचे हैं। इस अवसर की तैयारी तेज कर दी गई है क्योंकि दिल्ली में कर्तव्य पथ (duty line) पर फुल ड्रेस रिहर्सल चल रही है।
भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के गरुड़ विशेष बल पहली बार परेड के दौरान कर्तव्य पथ पर मार्च करेंगे। देश इस अवसर पर विशेष बलों और भारत में निर्मित मिसाइल शक्ति (MADE IN INDIA MISSILE SHAKTI) का प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
स्क्वाड्रन लीडर पीएस जैतावत भारतीय वायु सेना दल के हिस्से के रूप में गरुड़ टीम का नेतृत्व करेंगे और स्क्वाड्रन लीडर सिंधु रेड्डी आकस्मिक कमांडर होंगी।
मिस्र की सेना की एक सैन्य टुकड़ी भी गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेगी। यह पहली बार है कि मिस्र के राष्ट्रपति को भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
खास बात है कि गणतंत्र दिवस की परेड में इस वर्ष कुल 23 झांकियां शामिल होंगी। इनमें 17 झांकियां विभिन्न राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की, जबकि छह विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों की होंगी।
हिमाचल प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, राजस्थान और दिल्ली की झांकी इस बार परेड में नजर नहीं आएंगी। खास बात यह कि इस बार सभी झांकियों की थीम अलग-अलग रहेगी।
सभी झांकियों का चयन रक्षा मंत्रालय द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति ने किया है। कर्तव्य पथ पर निकाली जाने वाली गणतंत्र दिवस परेड में इन झांकियों को 27 मिनट का समय दिया गया है।
झांकियों के चयन में न कोई पक्षपात होता है, न ही राजनीतिक हस्तक्षेप रहता है। समय सीमित होने के कारण सभी प्रदेशों को मौका नहीं दिया जा सकता, इसीलिए मेरिट के आधार पर ही झांकियों का चयन किया जाता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved