डेस्क: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण की आज वोटिंग हो रही है। इसी बीच बिहार से एक अजब घटना सामने आ रही है। यहां लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने ही एक राजद नेता पर गुस्सा कर गए और भरे मंच से सबके सामने धक्का दे दिया है, वो नीचे गिर गया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। बता दें कि ये घटना तब हुई जब पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन की उम्मीदवार मीसा भारती के नामांकन के बाद श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित सभा में आईं। वीडियो में दिख रहा कि तेज प्रताप एक कार्यकर्ता को धक्का दे रहे हैं।
फिर लालू की पत्नी राबड़ी देवी और मीसा मंच पर तेज प्रताप का ध्यान जनता की ओर करने की कोशिश करती नजर आईं, लेकिन तेज प्रताप का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है और गुस्से में कार्यकर्ता की ओर दौड़े। फिर मंच पर मौजूद नेताओं ने तेजू भईया को रोका। वीडियो में दिख रहा कि श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित सभा में राजद नेता तेज प्रताप यादव के पास ही खड़ा था। रिपोर्टस के मुताबिक, कार्यकर्ता तेज प्रताप के पैरों पर चढ़ गया था, जिसके बाद तेज प्रताप को गुस्सा आ गया और उसे धक्का दे दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved