img-fluid

अगले दो साल में गांवों में घर-घर पहुंचेगा नल से पानी

October 04, 2021

  • मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन में हर गांव शामिल

भोपाल। प्रदेश में जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के तहत अगले 2 साल के भीतर सभी गांवों में नल से घर-घर पानी पहुंचना शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि ग्रामीण आबादी को पेयजल की सहज उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission)  के तहत ग्रामीण आबादी को नलजल योजनाओं के माध्यम से घर में नल से शुद्ध जल देना सुनिश्चित किया जा रहा है। मध्य प्रदेश में कोरोना काल (Corona Period) के बावजूद मिशन के कार्यों की गति बनाए रखी गई, जिससे अब तक 3401 ग्राम, 33,996 आंगनबाड़ी केंद्रों और 56,369 स्कूल में नल से जल पहुंचाया जा चुका है। ग्रामीण आबादी में 41 लाख 79 हजार 60 घरों में नल से जल की व्यवस्था की जा चुकी है।



मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास है कि आगामी दो वर्ष में प्रदेश के सभी ग्रामों में घर-घर नल से जल पहुंचना शुरू हो जाए। इसके लिए सभी ग्रामों में जल स्रोत भी तलाशे जा रहे हैं। जिन ग्रामों में जल स्रोत नहीं हैं, वहां नवीन जल स्रोत विकसित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ग्रामीण आबादी विशेषकर महिलाओं को पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए 15 अगस्त 2019 को जल मिशन की घोषणा की थी।

ग्रामीण महिलाओं की बदल जाएगी तकदीर
गंावों में पानी का जिम्मा महिलाओं पर रहता है। वे हंैडपंप या कुओं से सिर पर पानी ढोकर लाती हैं। घर में नल से पानी मिलने पर महिलाओं की जिंदगी बदल जाएगी। इस मिशन के लिए केंद्र सरकार पर्याप्त मात्रा में आवंटन भी उपलब्ध करवा रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि मिशन में ग्रामीण आबादी के घरों सहित स्कूल एवं आंगनबाडिय़ों में भी पेयजल के लिए नल कनेक्शन दिए जा रहे हैं। प्रत्येक ग्रामीण परिवार, आंगनबाड़ी और स्कूल में गुणवत्तापूर्ण और पर्याप्त जल की आपूर्ति सुनिश्चित करना लक्ष्य है। शेष रहे ग्रामीण परिवारों सहित आंगनबाडिय़ों और स्कूलों में भी नल से जलापूर्ति के कार्य लगातार जारी हैं।

Share:

BJP Ticket भी देगी और मंत्री भी बनाना पड़ेगा

Mon Oct 4 , 2021
जोबट से भाजपा से संभावित प्रत्याशी विशाल रावत का ऑडियो वायरल भोपाल। प्रदेश में उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों को लेकर सियादी दलों में जारी खींचतान के बीच कांग्रेस (Congress) छोड़ भाजपा (BJP) ज्वाइन करने वाले विशाल रावत (ishal Rawat) का सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल (Audio Viral) हुआ है। जिसमें वे यह कहते सुनाई पड़ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved