img-fluid

नए साल में देश में ‘लोगों की राजनीति’ और शासन की शुरूआत हो : केसीआर

January 01, 2023


हैदराबाद । तेलंगाना के मुख्यमंत्री (Telangana CM) के. चंद्रशेखर राव (KCR) की इच्छा है कि (Wish that) नए साल में (In the New Year) देश में (In the Country) ‘लोगों की राजनीति’ और शासन (‘People’s Politics’ and Governance) की शुरूआत हो  (Begins) । उन्होंने उम्मीद जताई की कि 2023 तेलंगाना के लोगों के जीवन में गुणात्मक विकास लाने का मार्ग प्रशस्त करेगा। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष ने तेलंगाना के लोगों के साथ-साथ पूरे देश को नए साल की बधाई दी।


केसीआर ने कहा कि अतीत की समीक्षा, वर्तमान का विश्लेषण और भविष्य की उचित योजना बनाकर जीवन में गुणात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है। उन्होंने कहा, युवाओं को अपने लक्ष्यों को निर्धारित करना चाहिए और अपनी महत्वाकांक्षाओं को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ना चाहिए। लक्ष्यों को प्राप्त तभी किया जा सकता है जब उनके पास जीवन के प्रति सही ²ष्टिकोण और मजबूत इच्छाशक्ति हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाधाओं, समस्याओं और भेदभाव का सामना करने के बावजूद, तेलंगाना का विकास पथ सभी के लिए एक आदर्श उदाहरण है। उन्होंने कहा कि बहुत कम समय में तेलंगाना विकास और कल्याण के मामले में देश के लिए एक रोल मॉडल बन गया। केसीआर ने उम्मीद जताई कि 2023 में लोग नई उम्मीदों और लक्ष्यों के साथ खुश और स्वस्थ रहेंगे।

राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने भी लोगों को नए साल की बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, आइए हम सभी 2023 में सभी सामाजिक बुराइयों और खराब स्वास्थ्य के खिलाफ सफल लड़ाई जारी रखने का निर्णय लें और एक ऐसा समाज लाएं जो समान, न्यायपूर्ण, मित्रवत, समावेशी, शांतिपूर्ण, टिकाऊ और स्वस्थ हो।
राज्यपाल ने कहा, निरंतर प्रयासों के कारण, भारत कोविड-19 को सफलतापूर्वक नियंत्रित करने में सक्षम हो सका। अब हम जी-20 राष्ट्रों का नेतृत्व कर रहे हैं। इसी तरह, मैं कामना करती हूं कि भारत नए साल और आने वाले वर्षों में कई और सफल उपलब्धियां हासिल करे।

Share:

नए साल पर श्रमिकों और उनके परिवारों को चार सौगातें दी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने

Sun Jan 1 , 2023
रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री (Chhattisgarh Chief Minister) भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने श्रमिकों और उनके परिवारों (Laborers and their Families) की जिंदगी बदलने के लिए (To Change Life) चार सौगातें दी (Gave Four Gifts) । मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि मजदूर के बच्चे मजदूर नहीं रहेंगे। अब गरीब श्रमिकों के बच्चे भी बड़ी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved