इंदौर। पीथमपुर सेवन इंडस्ट्रियल टाउनशिप में जहां देश के 3 बड़े नामचीन औद्योगिक समूहों की आमद हो चुकी है, वहीं कई उद्योग जमीन लेने की कतार में हैं। मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम के अनुसार नई इंडस्ट्रियल टाउनशिप में निवेशक अब तक 316 एकड़ जमीन खरीदकर रजिस्ट्री करा चुके हैं। नए साल 2025 में यह 3 बड़े उद्योग अपने -अपने प्लांट लगाने का काम शुरू कर देंगे। इन सभी प्लांट के शुरू होने से लगभग 4500 बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा।
मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम इंदौर के अधिकारियों के अनुसार मार्च माह से इस माह अक्टूबर तक एशियन पेंट्स, जेएसडब्लू, पिनेकल यह तीनों बड़े उद्योग पीथमपुर सेवन इंडस्ट्रियल टाउनशिप में खरीदी गई जमीनों की रजिस्ट्री करा चुके हंै। जमीन लेने के लिए दिए गए आवेदन में शर्तों के अनुसार यह तीनों उद्योग संयुक्त रूप से लगभग 3750 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे। इन तीनों उद्योगों ने एमपीआईडीसी से 316 एकड़ जमीन लगभग 244 करोड़ रुपए में खरीदी है। यह तीनों औद्योगिक समूहों ने जमीन लेने की शर्तानुसार प्रदेश औद्योगिक विकास निगम से 4500 बेरोजगारों को रोजगार देने का करार किया है।
एशियन पेंट्स इंडस्ट्रीज ग्रुप
इस कंपनी ने लगभग 155 करोड़ रुपए में 170 एकड़ जमीन खरीदी है। यह कंपनी 2000 करोड़ रुपए का निवेश करने जा रही है। यह लगभग 3000 बेरोजगारों को रोजगार देगी।
जेएसडब्ल्यू इंडस्ट्रीज ग्रुप
इस कंपनी ने लगभग 65 करोड़ रुपए में100 एकड़ जमीन खरीदी है। यह 750 करोड़ रुपए का निवेश करने जा रही है। यह कंपनी 1000 बेरोजगारों को रोजगार देगी।
पिनेकल इंडस्ट्रीज ग्रुप
इस कंपनी ने मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम इंदौर से लगभग 46 एकड़ जमीन 24 करोड़ रुपए में खरीदी है। यह कंपनी 1000 करोड़ रुपए का निवेश कर 500 बेरोजगारों को रोजगार देगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved