• img-fluid

    सिंगर Kumar Sanu के नाम पर महिला को लगी लाखों की चपत, सच्चाई सामने आई तो रह गई हैरान

  • August 14, 2022


    मुंबई। अक्सर फैंस अपनी जिंदगी के कई फैसले सेलिब्रिटीज से प्रभावित होकर लेते हैं। मगर, एक महिला को ऐसा करना भारी पड़ गया। इसके चक्कर में महिला को अच्छी-खासी आर्थिक चपत लगी है। दरअसल, हुआ यह कि इस साल अप्रैल में रितुपर्णा मोहंती नाम की एक महिला ने क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी कंपनी की मीटिंग में कुमार सानू को देखा। कुमार सानू को मीटिंग में देखकर महिला को कंपनी पर इतना भरोसा हुआ कि उनसे 40 लाख रूपये निवेश कर डाले। महिला की इतनी मोटी रकम अब पूरी तरह डूब गई है। आर्थिक घाटा उठाने वाली महिला ने शिकायत दर्ज कराई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दो ठगों ने एक बिजनेसवुमन को झांसा देकर 9900 यूएस डॉलर का निवेश करने का लालच देकर महिला से 40.44 लाख रुपये की रकम हड़प ली।

    रिटर्न का किया था वादा
    दीपू साहू और बिमन दास नामक दो आरोपियों ने महिला से वादा किया था कि वह प्रतिदिन डेढ़ प्रतिशत की दर पर उन्हें रिटर्न देंगे, लेकिन इसके लिए उन्हें 50 लाख रुपये का निवेश करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि कुमार सानू उनसे जुड़े हुए हैं। इतना ही नहीं, ठगों ने महिला को कुमार सानू की एनएफटी के जल्द मार्केट में लॉन्च होने की बात भी कही। बता दें कि बोरीवली ईस्ट की निवासी रितुपर्णा मोहंती की उम्र करीब 33 वर्ष है। वह मेडिकल सप्लाई का बिजनेस करती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दीपू साहू उनकी कंपनी का पिछले दो वर्षों से क्लाइंट भी रहा है। दीपू साहू ने शिकायतकर्ता को इस वर्ष ऑस्ट्रेलियन कंपनी के बारे में बताया। इसके अलावा उन्होंने एक जूम मीटिंग भी अटेंड करने के लिए कहा। इस दौरान शिकायतकर्ता महिला के अलावा दीपू साहू और विदेशी बिमन दास भी मौजूद था।


    कंपनी का मालिक होने का दावा किया था
    दरअसल, मीटिंग के दौरान दोनों ठगों ने एक बड़ी कंपनी के मालिक होने का दावा किया था। उन्होंने महिला को यह भी बताया था कि उनका हेड ऑफिस ऑस्ट्रेलिया में है। बिमन दास ने शिकायतकर्ता से कहा कि वे उन्हें प्रतिदिन डेढ़ प्रतिशत की दर से रिटर्न देंगे और उन्हें 50 लाख रुपए का निवेश करना होगा।

    मीटिंग में मौजूद थे कुमार सानू!
    शिकायतकर्ता का कहना है कि 13 अप्रैल 2022 को उन्होंने एक और जूम मीटिंग में भाग लिया, जिसमें कुमार सानू भी उपस्थित थे लेकिन कुमार सानू ने इस दौरान कुछ भी नहीं कहा। उन्होंने मात्र कुमार सानू की उपस्थिति दर्शाई और फिर एक वीडियो चला दिया। शिकायतकर्ता ने आगे कहा, ‘कुमार सानू को देखने के बाद मैंने कंपनी पर विश्वास किया और 40.44 लाख रुपए का निवेश किया। जब मेरी निवेश की राशि मुझे दिखाई नहीं दी, तब मैंने दीपू साहू से इस बारे में पूछा। उन्होंने मुझे कहा कि जब तक मैं 50 लाख रुपए का निवेश नहीं करूंगी तब तक मुझे राशि दिखाई नहीं दिखाई देगी। कई बार कॉल ऑफ करने के बाद दीपू साहू ने उनसे कहा कि उन्हें पैसा अब वापिस नहीं मिलेगा।’ इसके बाद उन्होंने 420, 406 और 34 आईपीसी की धारा के तहत पुलिस में केस रजिस्टर कराया है।

    Share:

    'बिग बुल' ने कैसे खड़ा किया था इतना बड़ा कारोबार, जानिए उनसे जुड़ी बातें

    Sun Aug 14 , 2022
    नई दिल्‍ली। देश के दिग्गज शेयर निवेशक और अरबपति व्यवसायी राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का 62 वर्ष की आयु में आज सुबह निधन हो गया है। उनके निधन पर बिजनेसवर्ल्ड  (businessworld) में शोक की लहर दौड़ गई है। झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के निधन की खबर सुनकर हर कोई हैरान है। आपको बता दें कि राकेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved