इंदौर। शहर में ठगी के भी अजब-गजब मामले सामने आते हैं। कल हीरा नगर थाना क्षेत्र (Hira Nagar police station area) में एक बदमाश ने महिला को गुप्त दान के नाम पर बरगलाया और उससे खुद के आभूषण तो मंगवाए ही, साथ ही पड़ोसन के आभूषण भी मंगवा लिए और चूना लगाकर भाग गया।
हीरा नगर पुलिस (Hira Nagar Police) से मिली जानकारी के अनुसार मामला सुखलिया का है। यहां रहने वाले शिवकुमार पिता नर्मादाप्रसाद ने पुलिस को बताया कि 14 अगस्त को पत्नी को अज्ञात बदमाश ने बातों में उलझाया और उसे गुप्त दान करने के लिए कहा। उसकी बातों में आई महिला ने आलमारी में से सोने के जेवरों में दो अंगूठी, माथे की बिंदी, नाक की नथनी, कान की झुमकी, मंगलसूत्र एक कपड़े की पोटली में बांधकर दे दिए। सोना कम होने से अधिक स्वर्ण दान हेतु आरोपी ने पीडि़ता को समझाया कि वह अपनी पड़ोसन के आभूषण भी ले आए, जिससे उसे अच्छा फल मिलेगा। जब आरोपी को इस बात के लिए पीडि़ता ने मना किया तो उसने पड़ोसन भावना श्रीनिवास से आभूषण की डिजाइन दिखाने के लिए मंगवाए और उन्हें भी पोटली में बांधकर अपनी आलमारी में रखने के लिए दे दिए। अज्ञात ठगोरे के जाने के बाद जब पीडि़ता ने पोटली खोलकर देखी तो उसमें एक भी आभूषण नहीं था। उक्त बदमाश सभी आभूषण लेकर भाग गया। पुलिस ने मामले में अज्ञात बदमाश के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश में कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालना शुरू किए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved