• img-fluid

    सुंदरता के नाम पर भ्रष्टाचारियों की वल्ले-वल्ले

  • January 12, 2023

    • कांग्रेस ने लगाया करोड़ों के भ्रष्टाचार का आरोप, बदहाली पर आंसू बहा रही सिरोंज की चौपाटी, जिम्मेदारों की लापरवाही बनी मुख्य वजह

    सिरोंज। सिरोंज को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से नगर पालिका पानी की तरह पैसा बहा रही है लेकिन चीजों का रखरखाव ढंग से ना होने के कारण सिरोंज शहर को सुंदरता का ग्रहण तो लग ही रहा है साथ में शासन को भी करोड़ों रुपए का नुकसान झेलना पड़ रहा है। जी हां हम बात कर रहे हैं विदिशा जिले के सिरोंज के एकमात्र तालाब और उसके किनारे बनी चौपाटी की जहां कुछ वर्ष पूर्व तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया था इस संदर्भ में तालाब के किनारे लाखों रुपए खर्च करके एक चौपाटी का निर्माण हुआ था लेकिन वर्तमान में अधिकारियों की लचर कार्यप्रणाली के कारण यह चौपाटी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है आप तस्वीरों में देख सकते हैं की यह चौपाटी पूरी तरह अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है वही जब हमने इस संबंध में नगर पालिका सीएमओ प्रदीप भदोरिया से बात की तो उन्होंने फिर से उक्त चौपाटी की जीर्णोद्धार की बात कह डाली इतना ही नहीं इस पूरे मामले पर कांग्रेस ने बड़े भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है तालाब को बचाने के लिए आमरण अनशन पर बैठे अशोक जैन खर्चा ने इसको करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार बताया है।


    करोड़ों का भ्रष्टाचार
    यहां पूर्व में एक एसडीएम आए थे चंद्रमोहन ठाकुर 2 करोड़ 66 लाख रुपए उन्होंने तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए शासन से लिया और पूरे शहर से जनभागीदारी का चंदा इक_ा किया उस जमाने में कम से कम 50 लाख रुपिया शहर से इक_ा हुआ था टोटल 3 करोड़ 16 लाख रुपए, विश्वसनीय सूत्रों से मुझे जानकारी मिली है कि मुश्किल से कागजों में तो एक करोड़ बताया गया है अब प्रत्यक्ष को कोई प्रमाण की जरूरत थोड़ी है अभी आप तालाब और चौपाटी देख लीजिए अगर मैं जितने भी आरोप लगा रहा हूं अगर मैं गलत हूं तो मेरे ऊपर मानहानि का दावा करें जो भी सख्त से सख्त कार्रवाई कर सकते हैं करें।
    अशोक जैन खर्चा, कांग्रेस नेता

    जीर्णोद्धार करेंगे
    चोपाटी के रूप में पूर्व में बनाया गया था किंतु तत समय परिस्थिति वश में चौपाटी के रूप में नहीं चल पाया अब इसमें पुन: एक कार्य योजना बना रहे हैं या तो हम चौपाटी यहां से सिफ्ट करेंगे और उसको दोबारा से इसका जीर्णोद्धार करेंगे दोबारा से इसका चलाने का प्रयास करेंगे।
    प्रदीप भदोरिया, सीएमओ सिरोंज

    सिर्फ बंदरबर
    कुछ नहीं है यह शहर की जनता के पैसे की खुली लूटमार चल रही हैं सिर्फ बंदरबार चल
    रहा है।
    नदीम खान उर्फ नद्दू, कांग्रेस पार्षद वार्ड-4

    ऐसा लग रहा है कि एक बार फिर शहर को लूटा जा रहा है चौपाटी के नाम पर पहले भी पैसा बर्बाद कर दिया और अब फिर बर्बाद करेंगे ऐसा लग रहा है।
    रामदयाल विश्वकर्मा,कांग्रेस पार्षद वार्ड -1

    Share:

    फिजूल रोके रास्तों से जनता होती रही परेशान..गलियों में भी लगा जाम

    Thu Jan 12 , 2023
    सबसे ज्यादा फजीहत एयरपोर्ट के साथ सुपर कॉरिडोर, बापट चौराहा और आयोजन स्थल से जुड़े रास्तों पर रही, मनमर्जी से हर कहीं लगा डाले पुलिस ने बैरिकेड्स इंदौर। आयोजन स्थल पर आज भी सुबह प्रवेश को लेकर कुछ परेशानियां रही। वहीं प्रवासी सम्मेलन के दौरान सबसे ज्यादा फजीते यातायात को लेकर हुए। कार्यक्रम स्थल पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved