मंदसौर। जिले में कई जगहों पर रुक-रुककर बारिश (Rain) का दौर जारी है। मंगलवार को भी काले बादल आसमान पर छाए रहे जो बारिश का संकेत देते रहे। इधर बात करें शिवना के कैचमेंट एरिया (Shivana’s catchment area) में तो वहां लगातार बारिश जारी है। इसी का परिणाम है कि शिवना नदी (shivna river) में पानी की आवक लगातार बढ़ रही है।
मंगलवार को कालाभाटा (blackout) के दो गेट खोले गए। इसके अलावा शिवना में पानी की आवक बढने की स्थिति पशुपतिनाथ मंदिर के पास मौजूद छोटी पुलिया को देखकर आसानी से लगाई जा सकती है। छोटी पुलिया लगभग जलमग्न हो गई है। दोनों और पुलिस ने स्टॉपर लगाकर रास्ता बंद कर दिया है। मंगलवार की सुबह तक जिले में औसत बारिश का आंकड़ा 11.38 इंच के पार पहुंच गया। वहीं गांधी सागर बांध का जलस्तर 1296.81 हो गया है।
जिले में सोमवार की सुबह तक औसतन 289.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में जिले में 54.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घण्टो में मंडसौर में 13 मिमी, सीतामऊ 26.4 मिमी, सुवासरा में 61 मिमी, गरोठ में 202.6 मिमी, भानपुरा 112.8, मल्हारगढ 32 मिमी, धुँधडका 11 मिमी, शामगढ 72.4 मिमी, संजीत 28 मिमी, कयामपुर 20.1 मिमी, भावगढ़ 17 मिमी बारिश दर्ज की गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved