img-fluid

सावन माह में बाहर से आने वाले यात्री किराए की बाईक लेकर घूम सकेंगे

June 25, 2023

  • 150 बाइक खरीदने का टेंडर निकाल दिया है स्मार्ट सिटी ने
  • मन्नत गार्डन पार्किंग का काम पूरा होते ही शुरू हो जाएगी योजना

उज्जैन। सावन माह में किराए की बाईक लेकर यात्री घूम सकेंगे जिससे वे ऑटो और टैक्सी वालों की लूटपाट से भी बच सकेंगे। आने वाले सावन महीने में धार्मिक पर्यटन करने आने वाले श्रद्धालुओं को अब ऑटो रिक्शा और टैक्सी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वह बाइक से शहर के मंदिरों में दर्शन कर सकेंगे और घूम कर आ सकेंगे, इसके लिए बाइक शेयरिंग योजना नगर निगम जल्द ही शुरू करने वाला है। महाकाल मंदिर के अलावा काल भैरव, गढ़कालिका, विक्रांत भैरव, सिद्धनाथ, चिंतामण गणेश एवं अन्य कई धार्मिक स्थल दूरी पर स्थित है और यहाँ जाने के लिए श्रद्धालुओं को ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा और मैजिक का सहारा लेना पड़ता है।


ऐसे में नगर निगम स्मार्ट सिटी ने बाइक शेयरिंग योजना शुरू करने की बात कही थी। महापौर मुकेश टटवाल ने बताया यह योजना जल्द शुरू की जाएगी। इसके लिए 150 बाइक खरीदने का टेंडर हो चुका है और मन्नत गार्डन हरिफाटक पर इसके लिए स्टैंड तैयार किया जा रहा है। यहीं से श्रद्धालुओं को बाइक किराए पर दी जाएगी जिससे श्रद्धालु सुविधा पूर्ण तरीके से महाकाल मंदिर से दूर स्थित मंदिरों का दर्शन अपने वाहन से कर सकेंगे और यह सस्ता भी होगा। महापौर ने यह भी बताया कि जुलाई महीने में यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी, इसका जल्द ही उद्घाटन किया जाएगा ताकि सावन मास में श्रद्धालुओं को लाभ मिल सके।

Share:

जो कमलनाथ के सर्वे में फिट उसी की टिकट पक्की समझो

Sun Jun 25 , 2023
दिग्विजय ने कहा किसी और के पास जाने की जरूरत नहीं भोपाल। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस की लाइन तय हो चुकी है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के अनुसार जो कमलनाथ के सर्वे में फिट बैठेगा, टिकट उसी को मिलेगा। दिग्विजय ने कहा कि दावेदार इतने ज्यादा हो गए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved