img-fluid

मई के महीने में त्‍यौहार ही त्‍यौहार, किस दिन पड़ेगा कौन सा पर्व, ये है पूरी लिस्‍ट

May 02, 2021

मई माह का प्रारंभ हो गया है और हिंदू धर्म के अनुसार ये महीना पावन और शुभ होता है। 2 मई को कोकिला षष्ठी व्रत मनाया जा रहा है। कोकिला षष्ठी व्रत बंगाल में मनाया जाता है। गणेश जयंती, मोहिनी एकादशी (Mohini Ekadashi) और बुद्ध जयंती भी इसी माह में है। इस महीने की पूर्णिमा तिथि (Full moon date) का विशेष महत्व है। इस खास दिन पर दान- पुण्य करने से लाभ मिलता है। मई के महीने में कई बड़े त्योहार और व्रत आएंगे। इस माह में कालाष्टमी, शनि त्रयोदशी, मोहिनी एकादशी, वैशाख पूर्णिमा व्रत समेत कई त्योहार आएंगे। आइए जानते हैं इस महीने किस दिन कौन सा त्योहार पड़ेगा। हर दिन एक जैसा नहीं होता। कभी कोई दिन आपके लिए किसी शुभ समाचार की सौगात लेकर आता है तो कोई दिन कई अनपेक्षित चुनौतियां भी खड़ी कर देता है। आइए जानते हैं इस माह के त्योहारों के बारे में।



मई माह में पड़ने वाले व्रत और त्योहा
3 मई 2021, कालाष्टमी- कालाष्टमी (Kalashtami) को काला अष्टमी के नाम से भी जाना जाता है और इसे हर माह कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दौरान मनाया जाता है। कालभैरव के भक्त कालाष्टमी के दिन उनकी पूजा और उनके लिए उपवास करते हैं।

07 मई 2021, वरूथिनी एकादशी- हिन्दू पंचांग के अनुसार, वैशाख माह में कृष्ण पक्ष की एकादशी को वरुथिनी एकादशी मनाई जाती है। यह तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है। इसके साथ ही इसी दिन रवीन्द्रनाथ टैगोर जयंती, वल्लभाचार्य जयंती, जमात उल-विदा भी है।

8 मई 2021, शनि त्रयोदशी (Shani Trayodashi), प्रदोष व्रत- हिन्दू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक माह की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है। धार्मिक मान्यता है कि प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की पूजा करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है और भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

9 मई 2021, मासिक शिवरात्रि (Monthly shivratri), मदर्स डे- हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि (Mahashivratri)का तो महत्व माना ही जाता है लेकिन हर माह पड़ने वाली शिवरात्रि भी बहुत अधिक महत्व रखती है। इसी दिन मदर्स डे भी है।

11 मई 2021, दर्श अमावस्या, वैशाख अमावस्या- वैशाख माह कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि को वैशाख अमावस्या (Vaishakh amavasya) है। अमावस्या के दिन धार्मिक कार्य, मंत्र जाप तथा पूजा-पाठ किया जाता है।

13 मई 2021, ईद उल-फितर- ईद-उल-फितर इस्लाम मजहब (Islam religion) का प्रमुख त्योहार है। इस साल यह त्योहार 12-13 मई को मनाया जाएगा। यह त्योहार रमजान खत्म होने के बाद मनाया जाता है। इसे मीठी ईद के नाम से भी जाना जाता है।

14 मई 2021, परशुराम जयंती/अक्षय तृतीया- 14 मई को परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया पर्व मनाएं जाएंगे। भगवान परशुराम विष्णुजी के छठे अवतार और सात चिरंजीवी में एक हैं, जो कलयुग के समय आज भी इस पृथ्वी पर मौजूद हैं। अक्षय तृतीया के दिन भगवान परशुराम का जन्म हुआ था इसलिए इस दिन इनका जन्मोत्सव मनाया जाता है।

15 मई 2021, विनायक चतुर्थी- विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi)15 मई को है। हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक माह शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी मनाई जाती है।

18 मई 2021, गंगा सप्तमी- हिन्दू पंचांग के अनुसार, वैशाख माह शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि के दिन गंगा स्वर्ग लोक से भगवान शिव शंकर की जटाओं में पहुंची थी इसलिए इस दिन को गंगा जयंती और गंगा सप्तमी के रूप में मनाया जाता है।

20 मई 2021, मासिक दुर्गाष्टमी- हर महीने शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि के दौरान दुर्गाष्टमी (Durgashtami)का उपवास किया जाता है। इस दिन श्रद्धालु दुर्गा माता की पूजा करते हैं और उनके लिए पूरे दिन का व्रत करते हैं।

21 मई 2021, सीता नवमी- मान्यता है कि माता सीता का प्राकट्य वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को हुआ था। इस पावन दिन को जानकी नवमी या सीता नवमी (Sita navami)के नाम से भी जाना जाता है।

22 मई 2021, मोहिनी एकादशी- हिन्दू पंचांग के अनुसार, वैशाख माह शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोहिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मोहिनी एकादशी (Mohini Ekadashi)का बहुत अधिक महत्व होता है।

24 मई 2021, सोम प्रदोष व्रत- हिन्दू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक माह की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है। धार्मिक मान्यता है कि प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा करने से कष्टों से मुक्ति मिलती है और सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

25 मई 2021, नरसिंह जयंती- भगवान नरसिंह विष्णुजी (Vishnu ji) के चौथे अवतार हैं जिन्होंने हिरण्कश्यपु का वध किया था। हिन्दू पंचांग के अनुसार, नरसिंह जयंती हर साल वैशाख मास शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है।

26 मई 2021, बुद्ध पूर्णिमा, बैसाख पूर्णिमा- वैशाख पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। यह भगवान बुद्ध का जन्मोत्सव है।

27 मई 2021, नारद जयंती- नारद जयंती (Narada Jayanti)प्रति वर्ष ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाई जाती है। हिन्दू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, देवर्षि नारद का महत्वपूर्ण स्थान है।

29 मई 2021, संकष्टी चतुर्थी- हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक माह कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाना जाता है।

नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

यह है दुनिया का सबसे भारी आम, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड शामिल किया गया नाम

Sun May 2 , 2021
    गर्मियों का सीजन आते ही लोगों के मन एक ही फल का नाम आता है. फलों का राजा – आम (Mangoo). लेकिन आपने कितना बड़ा आम खाया होगा. बहुत वजनी आम भी लिया होगा तो वो मुश्किल से एक किलोग्राम का होगा. लेकिन दुनिया का सबसे भारी आम 4.25 किलोग्राम का है. इसका […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved