नई दिल्ली। देशभर में तेजी से फैल रहे कोरोना संकट में प्राइवेट सेक्टर के RBL बैंक (RBL Bank) ने ग्राहको को राहत दी है. बैंक ने अप्रैल में MCLR रेट्स में कटौती कर दी है, यानी अब आपको पहले की तुलना में कम ईएमआई (EMI) चुकानी होगी. बैंक की नई ब्याज दरें 22 अप्रैल 2021 यानी आज से लागू हो गई है. बता दें यह कटौती सभी अवधि की ब्याज दरों के लिए गई है. ओवरनाइट, एक महीने, तीन महीने, छह महीने और एक साल तक की ब्याज दरों में आम जनता को राहत मिली है.
CNBC TV18 की खबर के मुताबिक, RBL के इस फैसले के बाद बैंक के ग्राहकों की EMI में 0.35 फीसदी तक की कमी आ सकती है. इसकी जानकारी मोबाइल बैंकिंग या फिर इंटरनेट बैंकिंग के जरिए ली जा सकती है.
बैंक ने नए रेट्स 22 अप्रैल 2021 से लागू कर दिए हैं-
>> ओवरनाइट – 7.65 फीसदी
>> एक महीने – 7.75 फीसदी
>> तीन महीने – 7.85 फीसदी
>> छह महीने – 8.05 फीसदी
>> एक साल – 8.40 फीसदी
मार्च महीने में कितना था MCLR Rates-
>> ओवरनाइट – 8 फीसदी
>> एक महीने – 8 फीसदी
>> तीन महीने – 8.10 फीसदी
>> छह महीने – 8.35 फीसदी
>> एक साल – 8.65 फीसदी
ऑफिशियल लिंक –
अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक https://drws17a9qx558.cloudfront.net/document/mclr-base-rate-plr/mclr-rates-april-22-2021.pdf पर विजिट कर सकते हैं.
सबसे कम ब्याज दर है इस बैंक में
आपको बता दें इस समय कोटक महिंद्रा बैंक इस बात का दावा कर रहा है कि वह इस समय सबसे कम ब्याज दरों पर लोन दे रहा है. बैंक ग्राहकों को 6.65 फीसदी की दर से होम लोन दे रहा है. कोटक महिंद्रा बैंक के मुताबिक, खास ऑफर के तहत 31 मार्च तक 6.65% की ब्याज दर पर लोन देने का फैसला किया था. जिसे अब बैंक ने आगे बढ़ा दिया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved