नई दिल्ली: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने चीन में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर की है. बुधवार को पूनावाला ने कहा कि चीन से आ रही खबरें चिंताजनक हैं. हालांकि पूनावाला ने कहा कि ‘हमें अपने वैक्सीनेशन कवरेज और ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए घबराने की जरूरत नहीं है.’ उन्होंने कहा कि हमें भारत सरकार और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा निर्धारित गाइडलाइन पर भरोसा करना और उनका पालन करना जारी रखना चाहिए.
ANI के अनुसार इसे लेकर अदार पूनावाला ने एक ट्वीट किया है. पूनावाला ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को टैग करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, ‘चीन से बढ़ते कोविड मामलों की खबरें चिंताजनक है, हमें अपने उत्कृष्ट टीकाकरण कवरेज और ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए घबराने की जरूरत नहीं है. हमें भारत सरकार और @MoHFW_INDIA द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों पर भरोसा करना और उनका पालन करना जारी रखना चाहिए.’
गौरतलब है कि चीन समेत दुनिया के तमाम देशों में कोरोना के मामलों में तेजी देखी गई है. हॉन्गकॉन्ग पोस्ट के अनुसार चीन में लोग अपने आस-पास COVID-19 के अनगिनत मामलों को रिपोर्ट कर रहे हैं. वहीं ठीक इसके विपरीत आधिकारिक गिनती लगभग 2,000 प्रति दिन बताई जा रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण चीन में हाहाकार मचा हुआ है. अस्पतालों में मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी है, दवाइयों के लिए लंबी कतारें लग रही हैं. सोशल मीडिया पर अस्पतालों में बदहाली के तमाम वीडियो और फोटोज वायरल हो रहे हैं.
पिछले 24 घंटे का हाल
पिछले 24 घंटे की बात करें तो अमेरिका में कोरोना के 22,578 मामले आए हैं. जापान में यह आंकड़ा 72,297 पहुंच गया है. जर्मनी में 55,016 केस, ब्राजील में 29,579 केस, दक्षिण कोरिया में 26,622 कोरोना केस सामने आए हैं. वहीं फ्रांस में पिछले 24 घंटे में 8,213 केस सामने आए हैं. ताइवान की बात करें तो यहां 10,359 मामले सामने आए हैं. युद्ध के मोर्चे पर डटे रूस में 6,341 नए मामले पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved