उज्जैन। यूं तो पूरे मालवा की विधानसभा सीटों पर भाजपा में दावेदारों के बीच कड़ी टक्कर अब विवादों को जन्म दे रही है लेकिन उज्जैन में यह स्पर्द्धा बैरभाव तक पहुंच गई है। आए दिन अखबारों में सुर्खियां बनतीं भाजपा नेताओं की तकरार के बीच घटिया से भाजपा के लिए सुखद खबर है।
वहां पिछली बार की शर्मनाक हार कार्यकर्ता भूले नहीं हैं, इसलिए खुद भी एकजुट हैं और नेताओं को भी एक साथ रहने का संदेश दे रहे हैं। घटिया विधानसभा में भी भाजपा के अनेक दावेदार सक्रिय हैं लेकिन कार्यकर्ताओं की नुक्कड़ सभा कुछ अलग तरीके से हो रही है। प्रतिदिन क्षेत्र के किसी न किसी गांव में एक नुक्कड़ सभा होती है जिसमें 100 से लगाकर 400 तक कार्यकर्ता होते हैं। दाल-बाटी के सहभोज के साथ नुक्कड़ सभा पूर्ण होती है। बड़ी बात यह है कि उसमें भाजपा का कोई बड़ा नेता आमंत्रित नहीं किया जाता। इसके पीछे कारण पिछली बार की वह करारी हार है जिसमें कांग्रेस से आए नेता को भाजपा ने टिकट दे दिया और हार के बाद वह नेता फिर कांग्रेस में चला गया ।
अब कार्यकर्ता कहते हैं कि घटिया में टिकट नेता नहीं लाएंगे बल्कि कार्यकर्ता लाएंगे। नेता हार कर घर बैठ जाते हैं या पार्टी छोड़ देते हैं और पूरे 5 वर्ष मतदाताओं के सामने शर्मिंदा हम होते हैं। इस बीच घट्टिया विधानसभा में लगातार संपर्क अभियान चला रहे पूर्व विधायक भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सतीश मालवीय ने नजरपुर में माताजी मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि भाजपा और कांग्रेस में यही अंतर है कि कांग्रेस भ्रष्टाचार करती है और भाजपा विकास करती है। पूरी विधानसभा में किधर भी चले जाओ हर गांव तक पक्की सड़क मिलेगी। जनकल्याण में लगी शिवराजसिंह की सरकार ने माता बहनों को 1000 रुपए महीना देना शुरू कर दिया है और आने वाले महीनों में यह राशि बढ़कर 3000 तक होने वाली है। समय पर खाद, बीज उपलब्ध है, पर्याप्त बिजली मिल रही है । संपर्क अभियान में घट्टिया नजरपुर, जलवा, कालू खेड़ी, मालीखेड़ी, बिछड़ौद, बीरमखेड़ी, कोयल खेड़ी, लखाहेड़ा, तुलहेड़ा, बांदका, आवलिया, भूतिया, धन्नाखेड़ी, उज्जैनया आदि गांवों के ग्रामीणजन मौजूद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved