img-fluid

रतलाम में हुई सांसदों की बैठक में शंकर लालवानी ने रेलवे के महाप्रबंधक के समक्ष रखी ये मांगें

February 17, 2023

इंदौर (Indore News)। सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani) ने आज सुबह रतलाम (Ratlam) में हुई सांसदों की बैठक में रेलवे के महाप्रबंधक (railway general manager) के समक्ष ये मांगें रखी और चर्चा की।


1. इंदौर दाहोद टनल के काम में तेजी लाई जाए
2. इंदौर पीथमपुर का काम जल्दी पूरा किया जाए
3. इंदौर देवास उज्जैन डबलिंग के कार्य में तेजी लाई जाए
4. महू सनावद गेज कन्वर्जन के कार्य को शीघ्र चालू किया जाए
5. हमें यह मांग रखी कि हर कार्य का बार चार्ट बनाया जाए
6. काम में देरी क्यों ही उसकी जानकारी दी जाए
7. आने वाले समय में अधिकारियों को इंदौर दौरा करने के लिए कहा गया है
8. इंदौर रेलवे स्टेशन में कुछ सुझाव दिए गए हैं इन सुझाव के बाद टेंडर होंगे
9. इंदौर रेलवे स्टेशन पर पासिंग लाइन डालना चाहिए जिससे कि माल माल गाड़िया सीधे निकल जाए
10. पार्क रोड रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त सुविधा दी जाए एस्ट्रा प्लेटफार्म फुट ओरब्रिज
11. लक्ष्मी रेलवे स्टेशन नई डिजाइन तैयार करना
12. इंदौर से नई ट्रेनें मांगी गई इंदौर गोरखपुर
13. इंदौर जयपुर दिल्ली के फेरे बढ़ाए जा इंदौर सूरत वेरावल
14. पुणे पटना दिल्ली मुंबई समर स्पेशल ट्रेन
15. ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए काम किया जाए
16. एरिया मैनेजर की पोस्ट भरी जाए
17. गौतमपुरा पर ट्रेन का स्टॉपेज दिया जाए

Share:

केंद्र सरकार ने JKGF पर लगाया प्रतिबंध

Fri Feb 17 , 2023
नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central government) ने शुक्रवार को जम्मू एंड कश्मीर गजनवी फोर्स (JKGF) पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिसका गठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) और जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) जैसे आतंकवादी संगठनों (terrorist organizations) के आतंकवादियों को लेकर किया गया है। गृह मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, जेकेजीएफ जम्मू कश्मीर में घुसपैठ प्रयासों, मादक पदार्थों एवं हथियारों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved