img-fluid

बैठक में CM शिवराज बोले- मुंडी क्यों हिला रहे हो, सामने देखो, मेरी नजर सब पर है…

May 21, 2022


भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आजकल अफसरों की बैठकों के दौरान लगातार क्लास लगा रहे हैं. ताजा मामला गुरुवार को भू-अधिकार योजना के तहत रखे गए वर्चुअल कार्यक्रम का है जहां बुरहानपुर कलेक्टर प्रवीण सिंह को मुख्यमंत्री के गुस्से का सामना करना पड़ा.

बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुरहानपुर कलेक्टर प्रवीण सिंह पर गुस्सा हो गए और उन्हें डांटते हुए कहा कि ‘कलेक्टर बुरहानपुर इधर-उधर मुंडी नहीं हिलाएं. सामने देखें सीधे. प्रवीण, जब मैं बोल रहा हूं, तो तुम्हें बोलने का अधिकार नहीं है. मेरी नजर हर गतिविधि पर रहती है’

OBC आरक्षण पर शिवराज का बयान
हाल ही में OBC आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान का बयान आया. उन्होंने कहा कि मित्रों आज का दिन ऐतिहासिक दिन है और मैं अभिभूत हूं सत्यमेव जयते! अंततः सत्य की विजय हुई है और फिर यह सिद्ध हुआ की सत्य पराजित नहीं हो सकता. माननीय सर्वोच्च न्यायलय को मैं, प्रणाम करता हूं, हमने यही कहा था हम चुनाव चाहते हैं लेकिन ओबीसी आरक्षण के साथ!


‘कांग्रेस ने पाप किया था’
शिवराज ने कहा कि कांग्रेस ने पाप किया था, चुनाव तो पहले ही ओबीसी आरक्षण के साथ हो रहे थे लेकिन, कांग्रेस के लोग ही माननीय सर्वोच्च न्यायालय के पास जा रहे थे. जिसके कारण यह फैसला हुआ था कि, ओबीसी आरक्षण के बिना ही चुनाव हों. हमने हर संभव प्रयास किए कोई कसर नहीं छोड़ी ट्रिपल टी टेस्ट के लिए, हमने ओबीसी आयोग का गठन किया.

‘पूरे प्रदेश का दौरा किया तथ्य जुटाए’
सीएम ने कहा, ओबीसी कमीशन ने पूरे प्रदेश का दौरा किया तथ्य जुटाए, व्यापक सर्वे किया और उन तथ्यों के आधार पर जो रिपोर्ट बनाई हमने वह रिपोर्ट माननीय सर्वोच्च न्यायालय में प्रस्तुत की! फिर माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने निकायवार कहां कैसे सर्वे होगा उसकी रिपोर्ट मांगी, हमने निकायवार रिपोर्ट तैयार की और वह रिपोर्ट माननीय सर्वोच्च न्यायालय में प्रस्तुत की!

Share:

बुमराह की जगह खेलेंगे Arjun Tendulkar? फैन्स ने याद दिलाया रोहित शर्मा का बयान

Sat May 21 , 2022
नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस (MI) की टीम शनिवार को इस सीजन में अपना आखिरी मैच खेलने उतरेगी. इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) मुंबई इंडियंस के लिए बेहतर नहीं गया है और टीम अभी अंतिम पायदान पर है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जब मुंबई इंडियंस उतरेगी, तब फैन्स को उम्मीद है कि इस मैच में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved