ग्वालियर। दूल्हन हाथों में मेहदी (Mehndi on Bride hands) लगाकर सजधज कर बारात (Dress up Procession) का इंतजार कर रही थी कि तभी बैंड-बाजों (Bands) के साथ दूल्हा बारात लेकर आ पहुंचा। लडक़ी के पिता और रिश्तेदारों ने बारात का जोरदार स्वागत (Welcome to the Procession) किया। लेकिन जब दूल्हा मंडप (Dulha Mandap) में पहुंचा तो रूठ गया। बोला: शादी तभी करूंगा जब दहेज में अपाचे बाइक मिलेगी। यह सुनकर लडक़ी वाले दंग रह गए। लेकिन दूल्हे के साथ-साथ उसके पिता और भाई भी यही बात दोहराने लगे। लडक़ी वालों ने काफी समझाया लेकिन उन्होने एक न सुनी बल्कि लडक़ी वालों के साथ मारपीट कर शादी तोडकऱ बारात लेकर भाग गए। उनके जाने के बाद लडक़ी पक्ष थाने पहुंचा और दूल्हे, उसके पिता और भाईयों पर एफआईआर दर्ज कराई।
मैंने और घर वालों ने उसे काफी समझाया लेकिन उसने साफ कह दिया कि अगर अपाचे बाइक नहीं मिली तो शादी नहीं करेगा इसमें उसका साथ उसके पिता और भाइयों ने भी दिया। इतना ही नहीं उसने शादी तोडक़र हमारे घर वालों के साथ मारपीट की फिर बारात लेकर चला गया। उसके जाने के बाद राकेश थाने पहुंचा पुलिस को पूरा मामला बताया पुलिस ने राकेश की शिकायत पर मोनू और उसके घर वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved