img-fluid

वैशाली ठक्कर के आखरी वीडियो में एक्ट्रेस ने कही थी जान देने की बात, शॉक में हैं टीवी इंडस्ट्री

October 16, 2022

इंदौर: कलर्स टीवी की मशहूर सीरियल ससुराल सिमर का में सिमर की बेटी अंजलि की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर का निधन हो गया है. उनके जाने से टीवी इंडस्ट्री को फिर एक बार काफी बड़ा झटका लगा हैं. वैशाली के दोस्तों का कहना है कि जल्द ही एक्ट्रेस की शादी होने वाली थी. वो शादी की तैयारियों में बिझी थी और ऐसे में उनका सुसाइड करना चौका देने वाला है. वैशाली की आत्महत्या के बाद सोशल मीडिया पर उनका आखरी पोस्ट काफी चर्चा में आया है.

इंस्टाग्राम पर वैशाली का रील उनका आखरी पोस्ट है. इस पोस्ट में वैशाली ने जान देने की बात कही हैं. दरअसल ये एक फनी वीडियो है, जिसमें वैशाली कहती हैं, दिल जिगर नजर क्या है, मैं तो तेरे लिए जान भी दे दूं. जिसके बाद पीछे से आवाज आती हैं, “पहले मेरे 500 रूपए तो दो.” अपनी प्रोफाइल पर पिन किया हुआ वैशाली का पोस्ट भी सुसाइड पीकर मरने के बारें में ही हैं. ये वीडियो भी एक फनी वीडियो है लेकिन उनके इस वीडियो को देख हसने वाले उनके फैंस और फ्रेंड्स को यह अंदाजा भी नहीं था कि वैशाली खुद इस तरह का कोई कदम उठा सकती हैं.


लॉक अप फेम एक्टर और डीजे अली मर्चेंट वैशाली के अच्छे दोस्त थे. अपनी शादी के लिए वैशाली ने अली को डीजेइंग के लिए आमंत्रित किया था. अपनी दोस्त के ऐसे चले जाने से अली खुद बड़े सदमे में हैं. उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि हमेशा मुस्कुराती हुई उनकी दोस्त इस तरह का कोई कदम उठा सकती है.

वैशाली के दोस्त और उनके ‘ससुराल सिमर का’ के को-स्टार रोहन का कहना है कि उन्हें अभी भ्ही यकीन नहीं हो रहा है कि वैशाली अब इस दुनिया में नहीं रही. उन्होंने कुछ दिन पहले यानी गुरुवार को मुस्कान से बात की थी. वो मुंबई में शॉपिंग के लिए आने वाली थी. अपनी जिंदगी में वो कुछ मुश्किलों से गुजर रही थी, वो इस वजह से कुछ प्रोफेशनल्स की मदद ले रही थी. लेकिन इन दिनों वो अपनी शादी को लेकर खुश थी.

अनुपमा फेम मुस्कान बामने का कहना है कि वैशाली मेरे बहन की तरह थी. मैं सोच भी नहीं सकती कि वैशाली की तरह जिंदादिल लड़की सुसाइड कर सकती हैं. मैं उसे मिस करूंगी. मैं ये भी कहना चाहती हूं कि सुसाइड कोई पर्याय नहीं हैं. आप अपने परिवार के बारें में सोचिए. ऐसा कदम उठाना सही नहीं है.

आपको बता दें, वैशाली दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की अच्छी दोस्त थी. उनके निधन के समय अपने दोस्त के लिए उन्होंने आवाज उठाई थी. सोशल मीडिया पर सुशांत उन्हें फॉलो करते थे.

Share:

टीवी अभिनेत्री वैशाली ठक्कर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - सुसाइड नोट बरामद

Sun Oct 16 , 2022
इंदौर । टीवी अभिनेत्री (TV Actress) वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली (Commits Suicide by Hanging ) । वैशाली ठक्कर का शव (Vaishali Thakkar’s Dead Body) इंदौर में स्थित उनके घर में मिला (Found at Her House in Indore) । पुलिस (Police) ने एक सुसाइड नोट (Suicide Note) बरामद किया (Recovered) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved