खंडवा और जोबट पर कांग्रेस का ज्यादा ध्यान, कुणाल चौधरी के साथ करेंगे प्रचार
इंदौर। संभाग की दोनों सीटों पर अब कांग्रेस (Congress) ज्यादा फोकस कर रही है। विधायक सचिन बिड़ला (MLA Sachin Birla) के जाने के बाद कांग्रेस ने बड़वाह क्षेत्र (Badwah region) में इंदौरी विधायकों (Indori MLAs) को 24 घंटे वहीं रहकर मतदाताओं (voters) में कांग्रेस (Congress) का माहौल बनाने के लिए कहा है, वहीं आज खंडवा ( Khandwa) छोडक़र पूर्व मंत्री जीतू पटवारी (Jitu Patwari) को जोबट (Jobat) भेजा जा रहा है, जहां वे विधायक कुणाल चौधरी ( MLA Kunal Chaudhary) के साथ लोगों से मुलाकात करेंगे और कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करेंगे।
खंडवा में अब कांग्रेस (Congress) को जीत की राह मुश्किल नजर आ रही है। ऊपरी तौर पर कांग्रेस नेता सचिन बिड़ला (Sachin Birla) के भाजपा (BJP) में जाने से किसी प्रकार का नुकसान नहीं बता रहे हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि वे अपने वोट तो प्रभावित करेंगे हीं। गुर्जर बहुल इलाकों में प्रचार के लिए राजस्थान (Rajasthan) से सचिन पायलट (Sachin Pilot) को बुलाया गया है, जो कल दिनभर खंडवा लोकसभा क्षेत्र में रहेंगे। बड़वाह में कांग्रेस (Congress) विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल और शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल की तिकड़ी को अब 24 घंटे वहीं रहने को कहा गया है। अभी तक बागली विधानसभ में प्रचार कर रहे पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को आज जोबट भेजा गया है। वे कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी के साथ भाबरा, आंबुआ और जोबट में जनसंवाद कर जनसंपर्क करेंगे। यहां पहले से ही पूर्व मंत्री विजयालक्ष्मी साधौ (Vijayalakshmi Sadho) और बाला बच्चन (Bala Bachchan) सहित कई नेताओं को तैनात कर रखा है, लेकिन जोबट में भी कांग्रेस (Congress) की अचछी स्थिति न देख पार्टी ने पटवारी को वहां कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने के लिए भेजा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved