कांकेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के कांकेर से विजय संकल्प रैली की शुरुआत करते हुए जहां केंद्र की योजनाओं की उपलब्धियां गिनाईं वहीं प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले पांच साल में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेताओं ने सिर्फ अपना ही विकास किया।
पीएम मोदी ने कहा- ‘तुष्टिकरण किसी का नहीं और विकास से कोई वंचित नहीं रहे, यही बीजेपी की नीति है। आदिवासी परिवार की बेटी को बीजेपी ने राष्ट्रपति बनाने का फैसला किया। लेकिन कांग्रेस ने उनका भी विरोध किया। कांग्रेस का यह विरोध बीजेपी के खिलाफ नहीं था बल्कि आदिवासी की बेटी के विरोध में था।
पीएम मोदी ने कहा- ये मोदी की गारंटी है, छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद पीएम आवास योजना का काम और तेज किया जाएगा। साथियों मोदी को आपके स्वास्थ्य और इलाज पर होनेवाले खर्च की भी चिंता है। बस्तर से ही आयुष्मान योजना के तहत अच्छे अस्पताल बनाने की शुरुआत की थी।
पीएम मोदी ने कहा-आपके भविष्य और वर्तमान सबकी चिंता करते हैं। बीते 10 साल में जो भी योजनाएं बीजेपी सरकार ने बनाई उसका लक्ष्य एक ही रहा है। गरीब और आदिवासी का कल्याण। झुग्गी झोपड़ी वालों का जीवन कितना कठिन होता है ये मैं भलीभांति जानता हूं इसलिए पक्के घर की योजनाएं बनाईं। देशभर में 4 करोड़ से ज्यादा गरीब परिवारों को पक्का घर मिल चुका है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved