उज्जैन। साल के आखिरी के 5 दिन बचे हैं और थानों में शिकायत लेकर पहुँच रहे लोगों के प्रकरण दर्ज करने की जगह पुलिसकर्मी आवेदन लेकर वापस लौटा रहे हैं। पुलिसकर्मियों का कहना है कि इस साल के पुराने मामलों का वर्ष की समाप्ति होने तक खात्मा करना है और अभी नये प्रकरण अगले साल में दर्ज किए जाएंगे।
शहर के सभी थानों में स्टॉफ के लोग काम में जुटे हुए हैं और यहाँ शिकायत लेकर पहुँचने वालों से आवेदन लेकर उन्हें वापस किया जा रहा है, क्योंकि इस साल जनवरी से लेकर अब तक तक के जितने भी मामले पेंडिंग पड़े हुए हैं और साल खत्म होने के पहले निपटाना है और इस कार्य में लगा होने के कारण थानों में कोई नया प्रकरण दर्ज नहीं किया जा रहा है। थानों में हर रोज अपनी शिकायत लेकर पहुँच रहे हैं और पुलिसकर्मी उनके शिकायती आवेदन लेकर कार्रवाई करने का भरोसा देकर वापस लौटा रहे हैं। पुलिसकर्मियों ने कहा कि अब नये मामलों की कायमी नये वर्ष में ही की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved