• img-fluid

    भारत में कोरोना के पिछले 24 घंटों में 34 हजार, 884 मामले आए सामने, 671 मरीजों की मौत

  • July 18, 2020


    नई दिल्ली । कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। हर रोज रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 34 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। वहीं, 671 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से दी गई है।

    भारत में कोविड-19 के मौजूदा 3.42 लाख मरीजों में से 1.94 फीसदी लोग ही आईसीयू में हैं और 0.35 प्रतिशत लोग वेंटिलेटर पर हैं। 2.81 फीसदी लोगों को ऑक्सीजन दिया जा रहा है जबकि ठीक होने की दर 63.33 फीसदी तक पहुंच गई है।

    स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 34 हजार, 884 मामले सामने आए हैं, जिसके चलते कुल पॉजिटिव मामले की संख्या 10 लाख, 38 हजार, 716 पहुंच गई है। इनमें से 3 लाख, 58 हजार, 692 सक्रिय मामले हैं और 6 लाख, 53 हजार, 751 ठीक हो गए हैं। इसके अलावा कुल मौतों का आंकड़ा 26 हजार, 273 पहुंच गया है।

    स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि दुनिया की दूसरी सर्वाधिक आबादी वाले देश भारत में प्रति दस लाख में 727.4 मामले हैं जो कुछ यूरोपीय देशों की तुलना में चार से आठ गुना कम हैं। इसके साथ ही देश में महामारी से मृत्यु दर प्रति दस लाख में 18.6 है जो दुनिया में सबसे कम दर में से एक है।

    उधर, मंत्रालय ने कहा कि सभी राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों के समन्वित प्रयास, घर-घर सर्वेक्षण, संपर्क का पता लगाने, निरूद्ध जोन की निगरानी, लगातार जांच और समय पर उपचार के कारण ऐसा संभव हो सका है। भारत ने कोविड-19 रोगियों की अलग-अलग श्रेणी के लिए देखभाल के मानक प्रोटोकॉल का अनुपालन किया है। प्रभावी क्लीनिकल प्रबंधन नीतियों का सकारात्मक परिणाम भी मिला है। एन95 मास्क और निजी सुरक्षा उपकरण की भी कोई कमी नहीं है। केंद्र ने राज्य, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय संस्थानों को 235.58 लाख एन95 मास्क और 124.26 लाख पीपीई किट उपलब्ध कराई हैं।

    Share:

    US सहित कई देशों के लिए 23 जुलाई से शुरू हो जाएंगी उड़ाने

    Sat Jul 18 , 2020
    नई दिल्‍ली । भारतीय विमानन मंत्रालय ने ट्विटर पर कहा कि हम अपने अंतरराष्‍ट्रीय उड्डयन परिचालन का विस्‍तार कर रहे हैं। अमेरिका, यूएई, फ्रांस और जर्मनी के साथ कुछ उड़ानों की व्‍यवस्‍था की गई है। अन्‍य देशों के साथ भी इस तरह की व्‍यवस्‍था के लिए बातचीत चल रही है। इसमें कहा गया है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved