img-fluid

देश में बीते 24 घंटों में दो हजार से भी कम कोरोना मामले, 127 लोगों की मौत, सक्रिय मरीज भी हुए कम

March 20, 2022


नई दिल्ली। चीन और हॉन्गकॉन्ग में भले ही कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी बढ़ रही हो लेकिन भारत में अब राहत मिलने लगी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रविवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के केवल 1,761 मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 127 लोगों की मौत भी हुई।

सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि देश में अब केवल 26 हजार 240 सक्रिय मामले ही बचे हैं। सक्रिय मामलों में भारी कमी का मतलब है कि कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। वहीं महामारी की शुरुआत से अब तक स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 4.24 करोड़ (4,24,65,122) हो गई है।


दिल्ली में बीते 24 घंटों में केवल 62 मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर 0.68 फीसदी पहुंच गई है। दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ 75 कोविड बेड भरे हुए हैं। स्थिति अब पहले से काफी बेहतर दिखाई दे रही है। महाराष्ट्र में पिछले दो साल में पहली बार 100 से कम कोरोना के मामले सामने आए हैं। इस दौरान केवल एक व्यक्ति की मौत हुई। वहीं देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में मार्च के महीने में अब तक केवल दो मौतें ही दर्ज की गई हैं।

Share:

निजी क्षेत्र के कामगारों को बड़ी राहत, सप्ताह में 1 दिन अवकाश

Sun Mar 20 , 2022
  भोपाल। प्रदेश के निजी क्षेत्रों (private sectors) में काम करने वाले श्रमिकों के लिए राहतभरी खबर है। शिवराज सरकार (shivraj government) ने निजी क्षेत्र (private sectors) में काम करने वाले श्रमिकों (workers) के लिए सप्ताह में अब 1 दिन अवकाश अनिवार्य कर दिया है। इस संबंध में आदेश भी जारी किए जा चुके हैं। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved