नई दिल्ली। चीन और हॉन्गकॉन्ग में भले ही कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी बढ़ रही हो लेकिन भारत में अब राहत मिलने लगी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रविवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के केवल 1,761 मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 127 लोगों की मौत भी हुई।
सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि देश में अब केवल 26 हजार 240 सक्रिय मामले ही बचे हैं। सक्रिय मामलों में भारी कमी का मतलब है कि कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। वहीं महामारी की शुरुआत से अब तक स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 4.24 करोड़ (4,24,65,122) हो गई है।
दिल्ली में बीते 24 घंटों में केवल 62 मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर 0.68 फीसदी पहुंच गई है। दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ 75 कोविड बेड भरे हुए हैं। स्थिति अब पहले से काफी बेहतर दिखाई दे रही है। महाराष्ट्र में पिछले दो साल में पहली बार 100 से कम कोरोना के मामले सामने आए हैं। इस दौरान केवल एक व्यक्ति की मौत हुई। वहीं देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में मार्च के महीने में अब तक केवल दो मौतें ही दर्ज की गई हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved