भोपाल। 7 से 10 अक्टूबर तक कलारी पयट्टू राष्ट्रीय स्पर्धा (Kalaripayattu National Competition) जो साई एलएनसीपी कॉलेज त्रिवेंद्रम, केरला (Kerala) में आयोजित की गई है इस स्पर्धा के लिए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से 50 खिलाड़ियों के दल ने प्रतिनिधित्व किया, कलारी पयट्टू एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश के महासचिव गजेंद्र सिंह राठौर (General Secretary Gajendra Singh Rathore) ने बताया की कलारी पयट्टू मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हर्षिता शुक्ला ने सीनियर फाइट इवेंट में रजत पदक, गौरव दांगी ने जूनियर हाई किक इवेंट में रजत पदक, प्रियांशी जायसवाल ने लॉन्ग स्टिक फाइट इवेंट में कांस्य पदक, हर्षिता शुक्ला ने चुवदुक्ल इवेंट, उर्मि इवेंट एवं लॉन्ग स्टिक फाइट इवेंट में क्रमशः 3 कांस्य पदक हासिल किए, कलारी पयट्टू मध्य प्रदेश दल में कोच की भूमिका अश्विनी पाल एवं मैनेजर आयुषी बंसल रही इस पदकिय सफलता के लिए चंद्रशेखर मालवीय, योगेश बघेल, जय श्री पवार, अभिषेक वर्मा, हिमांशु यादव, अजय राठौर, सत्यनारायण पवार, कमलेश कर्दम ने बधाई दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved