img-fluid

खेत में IPL Match में सटोरिए लगवा रहे थे हार-जीत पर दांव

April 11, 2022

जबलपुर। आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाकर हार-जीत पर दांव लगाने वाले तीन सटोरियों को रांझी पुलिस न मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस को मौके से मोबाईल फोन के साथ ही सट्टे का हिसाब-किताब जब्त किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी रांझी विजय परस्ते ने बताया कि बीती रात क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि झुरझुरू नदी के पास एक खेत मे कुछ लोग आईपीएम मैच में रूपयों की हारजीत का दाव लगवाकर सट्टा खिला रहे हैं।


सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना रांझी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी। जहॉ पर 3 व्यक्ति कौशेन्द्र श्रीवास उम्र 32 वर्ष निवासी लालमाटी चुंगी चौकी, शनि ठाकुर उम्र 27 वर्ष निवासी चुंगी चौक न्यू मार्केट, संजय खत्री उम्र 37 वर्ष निवासी गोपाल होटल घमापुर द्वारा मोबाइल फोन में आईपीएल मैच देखकर ग्राहकों से मोबाइल पर बात कर हारजीत पर सट्टा लिख रहे थे। सटोरियों के कब्जे से 1 रजिस्टर जिसमें लगाई-खाई बाजी का हिसाब, 7 मोबाइल मोबाइल एवं नगद 3 हजार 200 रूपये जप्त किए हैं।

Share:

अराजक हुए मौलाना के उन्मादी बोल

Mon Apr 11 , 2022
भड़काऊ भाषण का वीडियो वायरल, काले गुनाह छुपाने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे की तैयारी खुद की अदालत लगाकर कादरी ने किया अपने आप को ‘बा इज्जत बरी’ जबलपुर। मौलाना इम्तियाज उल कादरी एक ऐसा धर्म गुरु जो कि धर्म की आड़ में सभी प्रकार के काले धंधे में शामिल है। जब लगातार पोल खुलने लगी तो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved