img-fluid

130 सैम्पलों की जांच में 7 और नए कोरोना मरीज इंदौर में मिले

April 08, 2023

केन्द्र सरकार ने भी सभी राज्यों को जारी की एडवाइजरी, 10 और 11 अप्रैल को मॉकड्रिल भी स्वास्थ्य सुविधाओं की होगी

इंदौर। अभी देशभर में कोरोना (Corona) के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है जिसके चलते स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने राज्यों को एडवाइजरी भी जारी की है, तो इंदौर में 130 सैम्पलों की जांच में बीते 24 घंटे में 7 और नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिसके चलते कुल उपचाररत मरीजों की संख्या 45 हो गई है।


अभी जो कोरोना के मरीज मिल रहे हैं वे भी तीसरी लहर की तरह सर्दी, जुखाम, बुखार के ही हैं, जो होम आइसोलेशन में ही ठीक हो रहे हैं। पूरे प्रदेश में 29 नए कोरोना मरीज मिले और उपचाररत मरीजों की संख्या 179 बताई गई है। इंदौर में 7 नए मरीज मिले हैं और उपचाररत मरीज 45 हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक टीकाकरण, टेस्टिंग, हॉटस्पॉट की पहचान के साथ 10 और 11 अप्रैल को स्वास्थ्य सेवाओं की मॉकड्रिल करने को भी कहा है, जिसमें ऑक्सीजन प्लांट, अस्पतालों में बेड, आईसीयू, दवाइयों सहित अन्य प्रोटोकॉल से जुड़ी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा।

Share:

100 विधायकों की सदन में नहीं होगी वापसी

Sat Apr 8 , 2023
कुछ को नहीं मिल पाता टिकट, कुछ हार जाते हैं चुनाव भोपाल, रामेश्वर धाकड़। मप्र (MP) की पंद्रहवीं विधानसभा (Assembly) के मौजूदा 230 सदस्यों में से करीब 100 विधायक सोलहवीं विधानसभा में नहीं पहुंचेंगे। 1998 से लेकर 2018 तक के विधानसभा चुनाव (Assembly Election)  का विश्लेषण करें तो औसतन 40 फीसदी विधायक (MLA) प्रथम बार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved